सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

60
Screenshot 2022 0428 154632
Screenshot 2022 0428 154632
kabaadi chacha

रायपुर। प्रार्थिया प्रेमीन बाई मानिकपुरी ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पचपेढी नाका टिकरापारा रायपुर में रहती है तथा गृहणी है। प्रार्थिया दिनांक 12.04.2022 को प्रातः किसी काम से बाहर गयी थी एवं प्रार्थिया का पति घर में ताला लगाकर अपने काम पर चला गया था। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी को तोड़कर आलमारी में रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 275/22 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दूसरे मामले में प्रार्थी लेखू राम साहू ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह देवपुरी रायपुर में रहता है तथा डूमरतराई सब्जी मंडी में मजदूरी का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 12.04.2022 को अपने घर में ताला लगाकर बैंक गया था। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी को तोड़कर आलमारी में रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 276/22 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चोरी की घटनाओं को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुए एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की टीम को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। घटना के संबंध में प्रार्थियों, परिजनों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

बृजमोहन ने बिरगांव में बदली फिज़ा

इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त भैरव नगर टिकरापारा निवासी सिलेन्द्र साहू जो पूर्व मंे भी चोरी के प्रकरण में थाना टिकरापारा से जेल निरूद्ध रह चुका है, को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात 01 तोला एवं चांदी के जेवरात 800 ग्राम तथा 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 1,25,000/-रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – सिलेन्द्र साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 23 साल निवासी अभनपुर विक्रम चौक थाना अभनपुर रायपुर हाल पता – भैरव नगर प्रयास स्कुल के पास थाना टिकरापारा रायपुर।
कार्यवाही में एन्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट से सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. गुरुदयाल सिंह, अनिल पांडेय, आर. उपेंद्र यादव, हिमांशु राठौड़, आलम बेग तथा थाना टिकरापारा से सउनि सुशील कर, संतोष यादव, आर. सुनील पाठक एवं रितेश मलागार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

IMG 20240420 WA0009