हरेली पर्व को लेकर राजधानी के ग्राम पंचायत खरोरा सहित ग्राम पंचायत बरबंदा ग्राम पंचायत सिलतरा ग्राम पंचायत निलजा ग्रामपंचायत जरौदा में विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित हुई धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा,

66

रायपुर, छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली पर्व के मौके पर आज राजधानी के खरोरा समीपस्थ ग्राम पंचायत मांठ सहित ग्राम पंचायत बरबंदा ग्राम पंचायत सिलतरा ग्राम पंचायत निलजा ग्रामपंचायत जरौदा में हरेली पर्व का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गौठान हरेली पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण एवं गोबर खरीदी कार्यक्रम में सभी जगहों पर धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि सम्मिलित हुई। सभी पंचायतों में कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर धरसीवां विधायक श्रीमती शर्मा ने प्रदेशवासियों सहित सभी ग्रामवासियो के साथ-साथ क्षेत्र के समस्त लोगो को छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विधायक श्रीमती शर्मा ने प्रदेश में खुले गोठानो को लेकर विस्तार से बताया श्रीमती शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साल भर पहले आज के दिन ही छत्तीसगढ़ में गौधन न्याय योजना की शुरूआत की थी,हमारी सरकार दो रूपए किलो में गौठानों में गोबर खरीदी प्रारंभ की,तब किसी ने सोचा नहीं था कि इस योजना से गांवों में इतना बड़ा बदलाव आने वाला है। एक साल में इस योजना से जो चमत्कार हुए हैं, उसे पूरा देश देख रहा है। विधायक ने कहा कि गोधन न्याय योजना से हमारे किसानों,पशुपालकों, माताओं-बहनों को नई ताकत मिली है, उन्हें आमदानी और रोजगार का जरिया मिला है।
विधायक ने कहा गोधन न्याय योजना के शुरूआती दौर में लोगों ने इसको लेकर कई तरह की बातें कहीं थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि इस योजना की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है,
गोधन न्याय योजना के अंतर्गत एक वर्ष में हुई गोबर खरीदी के एवज में किसानों एवं पशुपालकों को 98 करोड़ 8 लाख राशि का भुगतान किया गया है। और आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आवास से गोधन न्याय योजना के तहत 7.86 करोड़ रूपए की राशि का किया अंतरण किया जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रदेश वाशियों की तरफ से बधाई देते हुए आभार व्यक्त करतीं हूँ, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डोमेश्वरी वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष सोना वर्मा – सदस्य ज़िला पंचायत रायपुर दुर्गेश वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, सौरभ मिश्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक – अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा, उत्तरा कमल भारती जनपद अध्यक्ष धरसीवा देवव्रत नायक – पूर्व अध्यक्ष , आलोक पांडेय – सभापति जनपद पंचायत तिल्दा, राजेन्द्र पांडेय – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिल्दा, अश्विनी वर्मा – उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर , मंडल दास गिलहरे – वरिष्ठ कांग्रेसी, खुबी डहरिया – उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी रायपुर, डागेश्वर जोशी – मीडिया प्रभारी धरसींवा विधानसभा, होलेंद्र बंजारे – महासचिव युवा कांग्रेस धरसींवा, सुरेन्द्र गेंडरे सरपंच ग्राम पंचायत मांठ, वीरेंद्र वर्मा – उप सरपंच, बलदाऊ निर्मलकर – गौठान अध्यक्ष, कमलेश रात्रे, राजा बंजारे चरौदा धरसींवा :- डोमेश्वरी वर्मा – अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, दुर्गेश वर्मा – अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसींवा ,भुपेंद्र कसार – जनपद सदस्य, छगेंद्र पिंटू वर्मा, साहिल खान, नासित मोहम्मद, जीवराखन वर्मा ,इसराफिल खान, बुखाराम धीवर – संयुक्त महासचिव, सेवाराम साहू, मिर्जा इरफान बैग – अध्यक्ष गौठान, चोवाराम साहू – संयुक्त महामंत्री, जेठराम साहू, नेतराम साहू, राजकुमार वर्मा, लक्ष्मी साहू, किरण साहू, मिराज खान, संदीप जताम, उमेश साहू, बलदाऊ वर्मा, रोशन पूरी गोस्वामी, विरेन्द्र जायसवाल – मुख्य कार्यपालन अधिकारी , एवं गौठान समिति के महिलाएं व ग्रामवासी गण उपस्थित रहे।

IMG 20240420 WA0009
शकुन डहरिया ने समस्त प्रदेशवासियों को रामनवमी के पावन पर्व की दी बधाई