नगर निगम के उदासीनता के चलते ……मुक्तिधाम के पेड़-पौधों की कटाई छटाई साफ सफाई करेगी महिला मंडल

79

रायपुर ।
टिकरापारा फिल्टर प्लांट के पीछे स्थित सरजू बांधा श्मशान घाट में नगर निगम ने गार्डन बनाया है उसकी देखभाल साफ-सफाई पेड़ पौधों की कटाई छटाई आदि का कार्य नगर निगम और वार्ड पार्षद नहीं कराते हैं इस बात से वार्ड वासी और आसपास के लोग काफी आक्रोशित हैं। महिला मंडल ने निर्णय लिया है कि रविवार दिनांक 1 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे सरजू बांधा शमशान घाट परिसर एवं अंदर स्थित गार्डन की कटाई छटाई साफ-सफाई आदि की जाएगी ।उक्त कार्य में अर्पण महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अवस्थी तथा पदाधिकारी गण और प्रांजल सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा तथा बंसी फाउंडेशन की श्रीमती मीना यादव व सदस्य शामिल होंगे ।
यहां पर यह बताना लाजमी है कि नगर निगम रायपुर में कई बार ज्ञापन देने के बावजूद भी महापौर एवं वार्ड पार्षद समीर अख्तर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं देते हैं उल्टे वार्ड के सभी मलमा और कचरो को श्मशान घाट परिसर में ही डलवा देते हैं जिससे अव्यवस्था फैली हुई है क्योंकि सरजू बांधा शमशान घाट विकास समिति पूर्व में लगभग 400 पेड़ लगा चुकी है लेकिन नगर निगम द्वारा उचित देखभाल नहीं कराने से पेड़ों की स्थिति बहुत ही दयनीय है ।मुक्तिधाम परिसर भी गंदगी से भरा पड़ा रहता है आम रास्ते पर अवैध निर्माण कच्चे मकान को भी अभी तक नहीं तूड़वाया गया है इस बात को लेकर संजय नगर वार्ड टिकरापारा वार्ड और अन्य वार्ड की महिलाओं ने या बीड़ा उठाया है कि मुक्तिधाम की देखभाल और साफ-सफाई खुद करेंगी तथा समय-समय पर उक्त संबंध में माननीय नगरी प्रशासन मंत्री जी कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर उचित देखभाल तथा स्थाई चौकीदार रखने की मांग शासन से करेंगी।
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में मुक्ति धाम विकास समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव ने दी और समस्त जनता से अपील की है कि रविवार 12 एक 2021 को प्रातः 9:00 सभी मुक्तिधाम परिसर टिकरापारा में उपस्थित होकर साफ-सफाई आदि कार्यों में अपना श्रमदान देने की कृपा करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति रायपुर के अध्यक्ष माधव लाल यादव की मांग पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सरजू बांधा गार्डन में ग्रिल लगाने 10 लाख रुपए देने की घोषणा की