हैवानियत की शिकार मासूम को देखने पहुँचे धरसींवा विधायक

66

धरसींवा। होली के दिन मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत की अब प्रदेश भर में निंदा हो रही है।वही घायल मासूम की इलाज रायपुर के डीके अस्पताल में चल रहा है जो बीती रात बच्ची की सर्जरी के बाद अब हालत में सुधार आ रही है वही गुरुवार को घायल बच्ची को देखने धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता शर्मा अस्पताल पहुँचि और परिजनों को आर्थिक मदद कर अस्पताल अधीक्षक को कहा कि घायल मासूम का इलाज का खर्चा प्रशासन उठायेगी।
ज्ञात हो कि होली के दिन शाम पांच बजे साकरा स्थित घण्टी फैक्ट्री के पास खण्डहर में तीन वर्ष की मासूम के साथ एक हैवान युवक ने दुष्कर्म कर फरार हो गया था।वही घायल मासूम को रायपुर के डीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है जंहा उसकी इलाज जारी है।जिसे धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता शर्मा ने गुरूवार को अस्पताल पहुच कर बच्ची की हालत और इलाज पर ध्यान देते हुए अस्पताल अधीक्षक को कहा कि इस मासूम की इलाज की पूरी खर्चा प्रशासन उठाएगी।वही विधायक श्रीमती शर्मा ने परिजनों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के पुनर्गणना/ पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम जारी