महानगरों को जाने वाली 30 ट्रेन रहेगी रद्द , 6 दिन तक चलेगा एनआई का कार्य
रायपुर | यात्रियों के लिए एक निराशा भरी खबर है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से महानगरों को जाने वाली 30 ट्रेनों के पहिए 10 जनवरी से 6 दिनों तक थम जाएंगे. जोन के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री एनआई व एन आई का कार्य किया जाएगा. ट्रेनों के रद्द होने से लखनऊ, दिल्ली रीवा, भोपाल, समेत अजमेर, उदयपुर, जाना मुश्किल हो जाएगा.
इसके अलावा 50 हजार से अधिक यात्रियों को ट्रेन रद्द कर रिफंड लेना होगा. जोन में तीसरी लाइन को लेकर कार्य बीते 2 साल से चल रहा है. वर्तमान में 50 फ़ीसदी ही कार्य हुआ है. कई यात्रियों को सफल का माध्यम भी बदलना पड़ सकता है. क्योंकि 20 से अधिक ट्रेन पहले ही रद्द चल रही है. ऐसे में यात्रियों को दूसरी ट्रेन में सफर करने का विकल्प नहीं मिलेगा.
10 लाख से अधिक रिफंड देगा रेलवे
कन्फर्म टिकट के लिए 4 महीने पहले टिकट खरीदने का यात्रियों को फायदा नहीं मिला. 10 से 16 जनवरी तक 30 ट्रेन रद्द रहेगी. अब उसी मार्ग में चलने वाली दूसरी ट्रेनों में वेटिंग 50 से 80 तक पहुंच गया है. ऐसे में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है. 30 ट्रेनों के रद्द होने के बाद रेलवे 10 लाख से अधिक का रिफंड जोन के यात्रियों को देगा.
रद्द होने वाले ट्रेन
चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल, 08270 चंदिया रोड – चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, 08740 बिलासपुर – शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,
05755 चिरमिरी – अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल, 05756 अनूपपुर – चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस, 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस, 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस,
11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस, 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस, 18258 चिरमिरी – बिलासपुर एक्सप्रेस, 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस, 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस, 20828 सांतरागाछी – जबलपुर एक्सप्रेस
20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस, 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस, 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस, 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस, 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस