बुनियादी साक्षरता प्रवेशिका और स्वयंसेवी शिक्षक मार्गदर्शिका के साथ शिक्षार्थियों की फोटो अपलोड कर की जाएगी मानीटरिंग

84
kabaadi chacha

रायपुर|छत्तीसगढ़ में पढ़ना-लिखना अभियान की मॉनीटरिंग बुनियादी साक्षरता प्रवेशिका और स्वयंसेवी शिक्षक मार्गदर्शिका के साथ शिक्षार्थियों की फोटो अपलोड कर की जाएगी। यह जानकारी अभियान के तहत पब्लिक फायनेंस मैनेजमेंट सिस्टम के लिए आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में दी गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बैठक में उपस्थित राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकारण (एस.एल.एम.ए.) के सहायक संचालक और पढ़ना-लिखना अभियान के नोडल अधिकारी श्री प्रशांत पाण्डेय ने बताया कि अभियान के तहत पूरे प्रदेश में निर्धारित लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी cgschool.in पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। शिक्षार्थियों के लिए बुनियादी साक्षरता प्रवेशिका आखर झांपी और स्वयंसेवी शिक्षक मार्गदर्शिका को जिलो में उपलब्ध किया गया है। प्रवेशिका, मार्गदर्शिका के साथ शिक्षार्थियों और स्वयंसेवी की पोर्टल में फोटो अपलोड कर सघन मानीटरिंग की व्यवस्था भी की गई है। इसमें 24 पाठों के ई-प्राइम, ई-प्रशिक्षण सामग्री, वीडियो, प्रशिक्षण नियमावली टी-1 व टी-2, समय सारणी, पंजीयन प्रपत्र, फीडबैक, प्रमाण पत्र सहित आवश्यक समस्त सामग्री पोर्टल और यू-ट्यूब में आसानी से उपलब्ध है।

श्री पाण्डेय ने बताया कि पढ़ना-लिखना अभियान में कुशल प्रशिक्षकों की भूमिका मानीटरिंग और मूल्यांकन में अहम स्थान दिया गया है। इसे देखते हुए प्रदेश स्तर पर स्रोत व्यक्ति, कुशल प्रशिक्षक का उन्मुखीकरण तथा प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। प्रदेश के विकासखण्ड स्तर तक स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य अपने अंतिम पडाव में है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत प्रभारी और नगरीय निकाय अंतर्गत वार्ड प्रभारियों का चिन्हांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आगामी समय में इन प्रभारियों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण भी पूरा कर अभियान में उनको महती जिम्मेदारी भी प्रदान कर दी जाएगी।

डियो और परफ्यूम के साइड इफेक्ट्स

बैठक में बताया गया कि प्रदेश स्तर पर एससीईआरटी में राज्य साक्षरता केन्द्र और जिलों के डाइट में जिला साक्षरता केन्द्र का गठन कर लिया गया है। जो कि इस अभियान में सम्पूर्ण अकादमिक प्रदान करेगा। इस अभियान के सुचारू संचालन के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ से भी एमओयू पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही सामाजिक संस्था समर्थ एवं प्रथम का भी विशेष सहयोग लिया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत फंड के सुचारू तरीके से क्रियान्वयन हेतु एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक आफताब अहमद, एरिया हेड अभय कुमार सिंग व सहायक प्रबंधक रंजित पाण्डा ने जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी, लेखा कार्य के कर्मचारी एवं प्रत्येक जिले के एक तकनीकी कर्मचारी को पब्लिक फायनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) को पीपीटी के माध्यम बताया। बैठक के दौरान बैंक के अधिकारियों ने यूजरनेम और पासवर्ड बनाने एवं आगे की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से बताया और प्रशिक्षार्थियों को एक दिन का होमवर्क भी दिया। एक दिन के होमवर्क के बाद पुनः बैठक द्वारा पीएफएमएस के क्रियान्वयन को अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा। बैठक में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण से परियोजना सलाहकार श्री सुनील रॉय, सुश्री नेहा शुक्ला और श्री महेश कुमार वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

IMG 20240420 WA0009