नए साल में लॉन्च होने जा रहा Vivo X100 का ट्रिपल रियर camera वाला धांसू फोन, जाने इसकी खासियत 

389
Vivo X100 का ट्रिपल रियर camera वाला धांसू फोन,
Vivo X100 का ट्रिपल रियर camera वाला धांसू फोन,
kabaadi chacha

Vivo X100 : Vivo अपना नया स्मार्टफोन Indian market में लॉन्च करने वाला है. बता दे की कंपनी साल 2024 की शुरुआत ही अपने फ्लैगशिप डिवाइस के साथ कर रही है. ब्रांड पहले हफ्ते में ही Vivo X100 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. Chinese smartphone brand ने अपकमिंग डिवाइस की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है. Vivo X100 : इसके लिए कंपनी ने एक माइक्रो साइट जारी कर दी है. Vivo X100 और Vivo X100 Pro को कंपनी पहले ही चीन में लॉन्च कर चुकी है. ये फोन नवंबर महीने में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में कब होगा लॉन्च? कंपनी ने इस लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है. ये दोनों ही स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 4 जनवरी को लॉन्च होंगे. कंपनी ने इसकी पुष्टि एक मीडिया इन्वाइट के जरिए की है. ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- एस्टेरॉयड ब्लैक, स्टारट्रेल ब्लू और सनसेट कलर में आएगा. इसमें Funtouch OS 14 मिलेगा. कितनी होगी कीमत?

Indian market में इन स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा तो 4 जनवरी को ही होगा. हालांकि, China में कंपनी ने इन फोन्स को 4999 युआन (लगभग 56,500 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत Vivo X100 की है. भारत में भी ये स्मार्टफोन इसी के आसपास की कीमत पर लॉन्च होंगे.

Specifications Vivo X100 सीरीज में 6.78-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. दोनों ही फोन्स MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर पर काम करते हैं. कंपनी ने इसमें Vivo V3 चिप भी दी है.

Patanjali Share - पतंजलि आयुर्वेद प्रोडक्ट्स के शेयर में आई गिरावट, गुमराह करने वाले विज्ञापन को लेकर SC ने लगाई फटकार, जिससे शेयर हुआ धड़ाम

ये devices Zeiss ब्रांडिंग वाले ट्रिपल रियर camera सेटअप के साथ आते हैं. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें आपको 50MP + 50MP + 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. Vivo X100 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. वहीं प्रो वेरिएंट में कंपनी ने 5400mAh की बैटरी दी है, जो 100W की चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.100W charging and 50W wireless charging.

IMG 20240420 WA0009