छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के चुनावी संग्राम में नामांकन जमा करने का आखिरी दिन आज

56

छत्तीसगढ़ । दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक प्रत्याशी नामांकन जमा कर सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि आखिरी दिन होने के कारण सोमवार को चेंबर कार्यालय पूरी तरह से चुनावी रंग में डूब जाएगा, क्योंकि प्रमुख पदों के प्रत्याशी भी सोमवार को ही नामांकन पत्र जमा कर रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

24 फरवरी को दोपहर दो बजे प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी और इसके अगले दिन 25 फरवरी को दोपहर 12 से तीन बजे तक आपत्ति मंगाई गई है। व्यापारिक सूत्रों का कहना है कि इस बार का चेंबर चुनाव पिछले कई चुनावों से कहीं ज्यादा रोमांचक होगा। व्यापारिक सूत्रों का कहना है कि रायपुर, दुर्ग व भिलाई के मतदाता ही चुनाव का परिणाम तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

ऐसे में व्यापारिक पैनलों की नजर भी अधिक से अधिक रायपुर,दुर्ग व भिलाई की ओर है। जय व्यापार पैनल में अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन व कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा हैं। इसी प्रकार व्यापारी एकता पैनल से अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, महामंत्री राजेश वासवानी व कोषाध्यक्ष निकेश बरड़िया है। अभी व्यापारिक पैनलों द्वारा व्यापारियों से अधिक से अधिक समर्थन जूटाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए चुनावी वायदों का दौर भी शुरू हो गया है।

आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू

व्यापारिक पैनलों द्वारा इन दिनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी खूब लगाया जा रहा है। इसका दौर शुरू हो गया है। दोनों ही व्यापारिक पैनल व्यापारिक हित को प्रमुख मानकर समर्थन जुटाने में कोई कमी नहीं रख रहे हैं। अधिक से अधिक व्यापारियों का समर्थन जूटाने में ताकत झोंक चुके हैं।

कांग्रेसी नेता देव यादव असम के बरपेटा विधानसभा में एक महीनें से जमीनी स्तर मंडल से बुथ तक कांग्रेस पार्टी के पक्ष में कर रहे हैं चुनाव प्रचार