पंडरी हाट बाजार मे लगी छग खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की भव्य एवं आर्कषक प्रदर्शनी, में प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लक्की ड्रॉ..

56

रायपुर ।पंडरी हाट बाजार मे लगी छग खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की भव्य एवं आर्कषक प्रदर्शनी, में प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लक्की ड्रॉ..छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, का आयोजन 22.02.2021 से किया गया शुभारंभ बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्व वित्त/वित्तपोषित/स्व-सहायता समूहों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराकर उन्हें सतत् रोजगार से जोडऩा है।
प्रदर्शनी को आर्कषित बनाने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सौजन्य से छत्तीसगढ़ी लोकगीत एवं लोकनृत्य का आयोजन प्रतिदिन संध्या काल को किया जा रहा है, इसी कड़ी में बुधवार को श्री महेन्द्र कोठिया दुर्ग एवं साथी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुति दिया गया। साथ ही प्रदर्शनी के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से बोर्ड द्वारा लक्की ड्रॉ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 1000 रू. या इससे अधिक की खरीदी पर ग्राहकों को जंगल सफारी व जू की मुफ्त टिकटे एवं अन्य आर्कषक ईनाम दिया जा रहा है। लक्की ड्रॉ में विजेता रहे – प्रहलाद वर्मा, विकास भास्कर, सविता यादव, अनिश वर्मा, सोयद, श्रीमान जैन, मिनाक्षी मांझी, निशा शर्मा, मुकेश अग्रवाल।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
‘‘ज्वांइन सोशल मीडिया’’ अभियान के तहत कांग्रेस ने जारी किया टोल फ्री और व्हाटसएप नंबर