रायपुर में बना कन्टेनमेंट जोन – नगर निगम जोन 5 एवं 7 के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने नये कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र डी. डी. नगर सेक्टर -1 एवं मेडीहेल्थ हॉस्पिटल कुकुरबेड़ा के सम्बंधित स्थानों पर सेनेटाइजर स्प्रे, चुना ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव विशेष अभियान चलाकर किया

76
kabaadi chacha

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। रायपुर जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी करते हुए राजधानी रायपुर शहर में घोषित किये गये नये कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के तहत आने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के अंतर्गत डी. डी. नगर सेक्टर -1 के दो से अधिक नये कोरोना मरीज वाले सम्बंधित स्थान एवं नगर निगम जोन क्रमांक 7 के तहत आने वाले डॉक्टर ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड के कुकरबेड़ा के मेडीहेल्थ हॉस्पिटल क्षेत्र के 2 से अधिक नये कोरोना मरीजों के सम्बंधित स्थानों वाले सम्पूर्ण नवीन कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में रायपुर जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार सम्बंधित जोन क्रमांक 5 एवं 7 के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सम्बंधित जोन कमिश्नर श्री चन्दन शर्मा एवं श्री महेंद्र पाठक के नेतृत्व एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री भूषण ठाकुर, श्री बारोन बंजारे सहित जोन 5 के जोन स्वच्छता निरीक्षक श्री दिलीप साहू की उपस्थिति में विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजर स्प्रे करवाया और चुना एवं ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव सम्बंधित सम्पूर्ण कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में करवाया. जोन कमिश्नर ने बताया कि यह अभियान रायपुर जिला प्रशासन के आदेश के पालन में सम्बंधित सम्पूर्ण कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में चलाया गया, जो रायपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार आगामी आदेश तक जारी रहेगा।

IMG 20240420 WA0009
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट: सचिन तेंदुलकर ,वीरेंद्र सहवाग, जोंटी रोडस ,ब्रायन लारा जैसे पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी होंगे शामिल