गुरु खुशवंत साहेब के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में 12 दिसंबर को सतनामी समाज नया रायपुर में होगा विशाल सतनाम शोभायात्रा का आयोजन

166

रायपुर। सतनामी समाज नया रायपुर द्वारा 12 दिसंबर को विशाल सतनाम शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। प्रतिवर्ष होने वाले सतनाम शोभायात्रा के आयोजन में 12 दिसंबर को युवराजगुरु इंजीनियरगुरु और धर्मगुरु खुशवंत साहेब प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सतनाम सेना भंडारपुरी धाम के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के नगरीय प्रशासन एवं श्रम  मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मुख्य अतिथि होंगे। शोभायात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला रायपुर पंचायत सदस्य माखन कुर्रे करेंगे, रविवार दिनांक 12 दिसंबर को राजशाही डीजे धुमाल और बग्गी के साथ सुबह 10 बजे शोभायात्रा कायाबांधा से होते हुए बरौदा, चीचा, रीको, सेंध, नवागांव, परसदा, पलौद, कुहेरा, कोटरा भाटा,  सेक्टर 13 नया रायपुर, चांदनी चौक, सतनाम चौक, सेक्टर 27, सेक्टर 29, बालको चौक से होते हुए ग्राम खपरी में रायपुर में शोभा यात्रा समाप्त होगी।
समस्त सतनामी समाज ने रायपुर द्वारा आयोजित विशाल शोभायात्रा आयोजित में विशिष्ट अतिथि के रुप में धर्मगुरू प्रतिनिधि यशवंत टंडन, जनपद सदस्य आरंग श्रीमती मधु विकास टंडन, जनपद सदस्य आरंग एवं जिला अध्यक्ष सतनाम सेना देवराज जांगड़े, सरपंच ग्राम पंचायत कायाबांधा छन्नू कोसले, अध्यक्ष सरपंच संघ नया रायपुर सुजीत घिघौड़े, सरपंच ग्राम पंचायत रीको श्रीमती मीना विजय मार्कंडे, उपसरपंच ग्राम पंचायत खपरी राम जी घिघौड़े, अध्यक्ष सतनामी समाज नया रायपुर परीक्षेत्र धर्मेंद्र घिघौड़े, सामाजिक कार्यकर्ता शत्रुहन रात्रे, सामाजिक कार्यकर्ता भूखन घिघौड़े, सामाजिक कार्यकर्ता लेखराम घिघौड़े और सामाजिक कार्यकर्ता छबी घिघौड़े उपस्थित रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शोभायात्रा में सतनामी समाज के उपस्थित रहने वाले सदस्यगण में सुनील डहरिया, भोला, शैलेश, संदीप, गेंदलाल, नरेंद्र, विक्रम, मोंटू, जय, अविनाश, नालेश, बंटी लक्ष्मीनारायण, सत्यम, जयकरन, संतोष, नीरज, राहुल, हीराचंद, अमरदास, अजीत, नीलकंठ, अंकित, सेवा, सूरज, रूपेश, सुनील मार्कंडे एवं समस्त नया रायपुर उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी गुरु सेवक बादल भारद्वाज प्रदेश मिडिया प्रभारी अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़ द्वारा दी गई।

गांव के गली मोहल्ले में खेले गए खेल आज बना रहे राज्य स्तर पर पहचान