कैट सी.जी. चैप्टर ने “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत होलसेल एवं रिटेल फुटवेयर एसोसियेशन तथा होम एम्पलायेन्स एण्ड़ स्टील बरतन एसोसियेशन के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत हुए

147
IMG 20220209 WA0007
IMG 20220209 WA0007

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी के नेतृत्व में कैट टीम का एक प्रतिनिधी मंडल ने होलसेल एवं रिटेल फुटवेयर एसोसियेशन तथा होम एम्पलायेन्स एण्ड़ स्टील बरतन एसोसियेशन के व्यापारियों से मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत हुए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत होलसेल एवं रिटेल फुटवेयर एसोसियेशन तथा होम एम्पलायेन्स एण्ड़ स्टील बरतन एसोसियेशन के पदाधिकारियों से मुलाकात किया। एसोसियेशनो के पदाधिकारियों ने व्यापार में आ रही समस्याओं से टीम कैट को अवगत कराया। जो निम्नानुसार है :-

1) 1000/- रूपये तक के फुटवियर पर जीएसटी दर 5 प्रतिशत लागू किया जाए।
2) 01 जनवरी 2022 के पूर्व के स्टॉक पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत को घटाकर 5 प्रतिशत लागू किया जाए।
3) ऑनलाइन व्यापार पर बडी ई-कामर्स कंपनियो कि धांधली रोकने हेतु सरकार सक्त कदम उठाना चाहिए।
अन्यथा छोटे एवं मध्यम वर्ग के व्यापारी अपनी दुकान बंद करने विवश हो जाऐगे।
4) कैट द्वारा आम नागरिकों से आह््वान करे, कि वह अपने मोहल्ले एवं आस पास की दुकानों से ही खरीदीदारी करें और ऑनलाइन खरीदीदारी का बहिष्कार करें।

श्री दोशी ने बताया कि होलसेल एवं रिटेल फुटवेयर एसोसियेशन तथा होम एम्पलायेन्स एण्ड़ स्टील बरतन एसोसियेशन के व्यापारियों को व्यापार में आ रही समस्याओं को शीघ्र ही संबधित मंत्रालय एवं विभाग को अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण एवं सुझाव कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा दिया जायेगा।
व्यापारी संवाद में होलसेल एवं रिटेल फुटवेयर एसोसियेशन तथा होम एम्पलायेन्स एण्ड़ स्टील बरतन एसोसियेशन के पदाधिकारी एवं कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :- रमेश गंगवानी, नितेश कुमार अग्रवाल, महेश सितानी, रितेश गंगवानी, तनेश आहूजा, दीपक गंगवानी, सुरेश बजाज, जिनेश जैन, हरीश तोलानी, विजय बठैना, विजय जैन, सुमीत, विक्की, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, भरत जैन, राकेश ओचवानी, नरेश कुमार पाटनी एवं जयराम कुकरेजा आदि।

हनुमान जी की तरह अच्छा काम करने वालों का साथ दें - बृजमोहन