क्षेत्रीय भविष्‍य निधि कार्यालय, रायपुर द्वारा प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन

रायपुर। भारत सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ दिनांक 01 अगस्त 2025 से लागू की जा रही है । रोजगार प्रोत्साहन योजना की जानकारी नियोक्ताओं को प्रदान करने के लिए राजनांदगांव जिले से सर्वाधिक भविष्‍य निधि सदस्‍यों वाली संस्था आईबी ग्रुप कॉरपोरेट ऑफिस, राजनांदगांव में जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 25/07/2025 को ईपीएफओ, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के अधिकारियों द्वारा किया किया गया।

 

ये भी पढ़ें –आशिकी में कांटा बने पति की हत्या, पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश; ऑनलाइन मंगाया जहर, दही में मिलाकर खिलाया

 

कार्यक्रम में कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन, छत्‍तीसगढ़ के प्रभारी श्री जयवदन इंगले, क्षेत्रीय क्षेत्रीय भविष्‍य निधि आयुक्त-I, प्रवर्तन अधिकारी – श्री वीएस काकोडिया, श्री हितेश कुमार तिवारी, सुश्री योगिता साहू एवं अनुभाग पर्यवेक्षक, श्री अजय कुमार दीवान भविष्‍य निधि कार्यालय से एवं आईबी ग्रुप से डॉ. निखिल राव शेलार, जीएम एचआर ऑपरेशन, श्री शशिकांत सिन्हा, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन एवं प्रबंध निदेशक, श्री संजय खटायत, विनिर्माण प्रमुख तथा एचआर की टीम उपस्थित रही । इस दौरान राजनांदगांव क्षेत्र के नियोक्ता भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे।

आईबी ग्रुप के अधिकारियों द्वारा अतिथियों के स्वागत के पश्चात श्री जयवदन इंगले द्वारा इस योजना के संबंध में जानकारी दी गई। सुश्री योगिता साहू द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ की जानकारी दी गई। तत्पश्चात श्री जयवदन इंगले, क्ष्‍ेात्रीय भविष्‍य निधि आयुक्त द्वारा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उपस्थित नियोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया। अंत में आईबी ग्रुप के डॉ. निखिल राव सेलार, एचआर हेड द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस योजना को सरकार का एक अच्छा प्रयास बताया गया जिससे, रोजगार में वृद्धि होगी।

 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles