अनोखा खदान, जहां महिलाओं को मिलती है नौकरियाँ   

288
अनोखा खदान, जहां महिलाओं को मिलती है नौकरियाँ
अनोखा खदान, जहां महिलाओं को मिलती है नौकरियाँ

नई दिल्ली | दुनिया में शायद ही ऐसी खदान होगी जहां पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को काम पर रखा जाता हो.क्योंकि खदानों में काम करना बेहद मुश्किल होता है इसलिए ज्यादातर पुरुष ही खदानों में काम कर पाते हैं. लेकिन अफ्रीका के एक देश इसका उल्टा है. वहां के खदानों में सिर्फ महिलाएं ही काम करती हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल जिंबॉब्वे में एक ऐसी खदान है जिसमें केवल महिलाओं को ही नौकरी दी जाती हैय यही नहीं इस खदान में काम करने के लिए उन्हें मोटी सैलरी भी मिलती है. इस टिकाऊ खान में पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है.

 यहां की खदानों में खनन करने वाली माइनिंग कंपनियों का कहना है कि वे केवल महिलाओं को इसलिए काम देते हैं. जिससे वह अपने पैरों पर खड़े हो सके. उन्हें किसी दूसरे पर निर्भर न रहना पड़े खनन की नौकरी कर महिलाएं अपने बच्चों और बेरोजगार पति की देखभाल करती हैं. जिम्बाकुआं माइनिंग कंपनी के प्रबंधक कहते हैं कि हम केवल महिलाओं को मौका देते हैं. क्योंकि हम जानते हैं कि वह पुरुष से काम नहीं है.

छत्तीसगढ़ में नए सीएम को लेकर अटकलें तेज, रेणुका सिंह बन सकती है पहली महिला सीएम, रेणुका सिंह के चेहरे पर बनी हुई है अटकलें