नरोत्तम धृतलहरे ने प्रदेशवासियों को दी गुरु घासीदास जयंती की बधाई

287
narottam dhritlahare
narottam dhritlahare
kabaadi chacha

रायपुर। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री नरोत्तम धृतलहरे ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत श्री शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास जी की 267वीं जयंती 18 दिसम्बर के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी सत्य,अहिंसा और शान्ति के पथदर्शक थे। उनका जीवन सभी के लिए अनुकरणीय हैं। उनका संदेश मनखे -मनखे एक समान आज भी प्रासंगिक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नरोत्तम धृतलहरे ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के उदार विचारों को याद करके जीवन में सार्थकता और समर्पण की दिशा में कदम बढ़ाना हमेशा महत्वपूर्ण है। गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं से हम सभी आत्मनिर्भरता और समर्पण की ओर बढ़ सकते हैं।

नरोत्तम धृतलहरे ने प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी के बताए मार्ग में चलकर हम सभी जीवन में सुख,शांति और यश को प्राप्त कर सकते हैं।

IMG 20240420 WA0009
योग से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है - नरोत्तम धृतलहरे