भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा के प्रदेश संयोजक डां. विमल चोपड़ा ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल से की खास मुलाकात.

137
kabaadi chacha

महासमुंद के भूतपूर्व विधायक व बीजेपी चिकित्सा के प्रदेश संयोजक डाँक्टर विमल चोपड़ा ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल से खास मुलाकात की. इस दौरान डां. चोपड़ा ने प्रदेश में अस्पतालों की आर्थिक स्थिति के बारे में स्वास्थ्य मंत्री को विस्तार से अवगत कराया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डां. चोपड़ा ने अस्पतालों में बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी के बारे में भी जानकारी दी. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि वर्तमान विधानसभा सत्र में जितना भी बचा हुआ भुगतान है उसको बजट प्रस्ताव में पास कर लिया जाएगा. और चिकित्सालय को भुगतान कर दिया जाएगा.

साथ ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने योजनाओं के अंतर्गत आने वाली समस्याओं से डॉक्टर विमल चोपड़ा को अवगत कराया. स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं के अंतर्गत मेडिकल काँलेज स्तर पर इलाज लेने में विलंभ हो रही. व शासकीय अस्पतालों में मरीज के साथ व्यवहार, प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज को प्राथमिकता के साथ इलाज के बारे में अपना पक्ष रखा.

उनके द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि इस योजना के अंतर्गत शासकीय चिकित्सा प्राइवेट चिकित्सक और जनप्रतिनिधियों के बीच में बैठकर समंजस स्थापित किया जाएगा. जिससे कि मरीज को सरलता से उचित इलाज प्राप्त हो पाए. डॉक्टर विमल चोपड़ा के द्वारा आश्वासन दिया कि अगर चिकित्सकों की न्याय उचित मांग पर उचित कार्रवाई होगी. तो सभी चिकित्सालय इस योजना में अपनी तरफ से पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा कार्य करेंगे.

IMG 20240420 WA0009
महिला समिति के द्वारा डेंगू जागरुकता अभियान चलाया, क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में मच्छरदानी भी बाटे