Farmer Protest – किसानों पर आज भी दागे गए आंसू गैस, BKU ने की इसकी निंदा, बीकेयू कल रेलवे ट्रैक को करेगें जाम

193
Farmer Protest – किसानों पर आज भी दागे गए आंसू गैस
Farmer Protest – किसानों पर आज भी दागे गए आंसू गैस
kabaadi chacha

Tear gas fired on farmers – किसानों पर आज भी दागे गए आंसू गैस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Farmer Protest| किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जानें पर अड़े है. किसान के आंदोलन का आज दूसरा दिन है. किसानों ने बुधवार को पंजाब से सटे हरियाणा के शंभू खनौरी जींद और डबवाली बार्डर पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान आंदोलकारी किसान पूरी रात डटे रहे. आज भी बाँर्डर क्राँस करने की कोशिश किसानों द्वारा की गई लेकिन पुलिस और सुरक्षाबलों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. किसानों को पुलिस द्वारा चेतावनी दी गई कि वे पीछे हट जाए लेकिन किसान डटे रहे जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने इसकी कड़ी निंदा की है.

आंसू गैसे के गोले दागे जाने पर नाराज भारतीय किसान यूनियन ने नाराजगी जाहिर करते हुए आज भारतीय किसान यूनियन ने स्टेट लेवल की मीटिंग बुलाई. जिसके बाद बीकेयू के प्रमुख ने कल दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक पंजाब में रेलवे ट्रैक जामकर विरोध करने का ऐलान किया. इससे 6 जिलों में रेल संचालन पर असर पड़ेगा। किसान लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब और मोगा में ट्रेनें रोकेंगे. 

उगराहां ने एक वीडियो संदेश में कहा कि जिस तरह से किसानों पर गोलियां चलाई गईं और ड्रोन से आंसू गैस छोड़ी गई, ये निंदनीय है. बीकेयू किसानों की मांगों का समर्थन करती है. बता दें कि करीब 25 साल पहले जोगिंदर सिंह उगराहां ने भारतीय किसान यूनियन एकता संगठन की शुरुआत की थी. गरीब किसान परिवार में पैदा हुए जोगिंदर सिंह भारतीय सेना से रिटायर हैं.

IMG 20240420 WA0009
रायपुर शहर को ग्रीन सिटी में तबदील करने संकल्पित