CG Crime : बर्थडे पार्टी में खूनी संघर्ष: शराब के नशे में दोस्तों ने ही दोस्त का सिर ईंट से कुचलकर की हत्या, 3 गिरफ्तार

CG Crime : दुर्ग। जिले के नेवई थाना क्षेत्र में एक जन्मदिन की पार्टी मातम में बदल गई, जब शराब के नशे में हुए मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। दोस्तों ने ही अपने दोस्त का सिर सीमेंट की ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। नेवई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर एक नाबालिग समेत 4 आरोपियों को पकड़ लिया है।

 

ये भी पढ़े –CG Crime : निगरानी बदमाश ने गैस सिलेंडर से की हत्या, गिरफ्तार

मामला स्टेशन मरोदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान का है। पुलिस के अनुसार, मृतक रोशन कुमार ठाकुर उर्फ बेंदरा (उम्र 48 वर्ष के प्रार्थी का पुत्र) दिनांक 8 सितंबर की रात करीब 10 बजे अपने दोस्त (नाबालिग) की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा, तो उसके पिता प्रेमुराम ठाकुर उसे ढूंढने निकले। स्कूल के मैदान में उन्होंने रोशन को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया। उसका सिर किसी भारी वस्तु से कुचला गया था।

शराब और मामूली विवाद बना हत्या की वजह

मिली जानकारी के अनुसार, पिता की रिपोर्ट पर नेवई पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पुलिस ने पार्टी में शामिल आकाश कुमार प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया। आकाश ने बताया कि 8 सितंबर की रात वे सभी दोस्त बर्थडे मनाने के लिए स्कूल ग्राउंड में इकट्ठा हुए थे। केक काटने के बाद सभी ने चबूतरे पर बैठकर शराब पी।

रात करीब 11:30 बजे मृतक रोशन ठाकुर ने अचानक बर्थडे बॉय (नाबालिग) को “बर्थडे बम दूंगा, मारूंगा” कहकर पीटना शुरू कर दिया। जब अन्य दोस्तों ने उसे रोका, तो वह नाबालिग को गिराकर मारने लगा। इसके बाद नाबालिग और अन्य दोस्तों ने मिलकर रोशन की पिटाई कर दी। इस पर रोशन ने गुस्से में नाबालिग को दौड़ा लिया।

दौड़ाकर पकड़ा और ईंट से कुचल दिया सिर

आकाश प्रसाद और नाबालिग ने मिलकर रोशन को मैदान के गेट के पास झाड़ियों तक दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं गिरने पर दोनों ने पहले उसे मुक्कों से मारा और फिर पास में पड़ी सीमेंट की ईंट उठाकर पहले नाबालिग ने और फिर आकाश ने रोशन के सिर पर कई वार किए, जिससे उसका सिर कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सभी आरोपी डरकर वहां से भाग गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी आकाश प्रसाद के बयान के आधार पर दबिश देकर धनुष सेटठी उर्फ धन्नू (20), अभिषेक पासवान (25) और मुख्य आरोपी आकाश प्रसाद (18) को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही विधि से संघर्षरत एक नाबालिग बालक को भी अभिरक्षा में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। प्रकरण में एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Advertisement

Related Articles