होटल ईशा में देह व्यापार: फरार संचालक गिरफ्तार, व्हाट्सएप से करता था सौदा


- होटल ईशा में देह व्यापार कराने वाले एक अन्य फरार आरोपी को पकडने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता।
- इससे पहले 02 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल।
- आरोपी द्वारा देह व्यापार के लिए बाहर से लड़कियों को बुलाकर ह्वाट्सऐप के माध्यम से उनका फोटो भेजकर किया जाता था सौदा
- सौदा के लिए उपयोग में लाया गया मोबाईल जप्त किया गया।
दुर्ग। वैशाली नगर स्थित होटल ईशा में देह व्यापार संचालित करने के मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे होटल के संचालक निखिल मेश्राम उर्फ निक्कु को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
ये भी पढ़ें –पहाड़ी कोरवा युवक को एंबुलेंस न मिलने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया खंडन
वैशाली नगर थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी निखिल मेश्राम बाहर से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा चलाता था। वह ग्राहकों को व्हाट्सएप के माध्यम से लड़कियों की तस्वीरें भेजकर सौदा तय करता था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी निखिल मेश्राम (26 वर्ष) को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सौदेबाजी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धाराओं 3, 4, 5, 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को 15 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में वैशाली नगर पुलिस की भूमिका सराहनीय रही।

