LIVE UPDATE

इंदिरा देवी गौरहा विद्यालय में बाल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज

कसडोल। चंदन जायसवालसंवाददाता : स्थानीय इंदिरा देवी गौरहा उच्चतर माध्यमिक विधालय में बाल महोत्सव का कार्यक्रम वर्णिका शर्मा अध्यक्ष, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त) के मुख्य आतिथ्य एवं संदीप साहू विधायक विधान सभा कसडोल के अध्यक्षता में 29 नवम्बर को सम्पन्न होगा. प्रचार्य वर्षा शर्मा ने बताया बाल महोत्सव में एक ओर विज्ञानं प्रादर्श प्रदर्शनी तो दूसरी ओर स्कूली छात्र छात्राओं व्दारा विविध व्यंजनों का स्टाल तो वही स्टेज पर नन्हे मुन्ने बच्चों तथा छात्र छात्राओं का रंगारंग मिला जुला आर्कषक कार्यक्रम आयोजित है जहां हमारे अतिविशिष्ट अतिथि होगे पूर्व विधायक अरुण मिश्रा, बलौदाबाजार जिला पंचायत के अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि होगें कसडोल नगर पंचायत के अध्यक्ष नागेश्वर साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता बालेश्वर बैष्णव, जनपद अध्यक्ष कुसुम पैकरा, पूर्व नगर अध्यक्ष नीलू चंदन साहू, पूर्व जि.पं.सदस्य गायत्री कैवर्त,  पूर्व जि. पं. सदस्य नवीन मिश्रा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी, पूर्व नगर अध्यक्ष श्याम बाई साहू, पूर्व नगर अध्यक्ष योगेश बंजारे. उघमी समाज सेवी कमलेश साहू, पूर्व जि, कां. अध्यश्क्ष हितेंद्र ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दयाराम वर्मा के पालकों एवं नागरिकों के उपस्थिति मे सम्पन्न होगा.

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles