नंदिनी अहिवारा में दर्दनाक घटना : युवक ने किया आत्महत्या, परिवार में मातम


अहिवारा। गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार : नंदिनी अहिवारा क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय भूपेंद्र कुमार सेन, पिता नरेश कुमार सेन, निवासी वार्ड नंबर 2 अहिवारा निवासी है
बताया जा रहा है कि भूपेंद्र रात को अपनी किराना दुकान से लौटकर भोजन करने के बाद सो गए थे। अगले दिन सुबह लगभग 8 बजे वे नहाने के लिए बाथरूम गए। काफी देर तक बाहर न आने और दरवाज़ा बंद रहने से उनके भाई को शक हुआ। जब उसने झाँककर देखा तो बाथरूम के फर्श पर खून फैला हुआ था। अंदर देखने पर भूपेंद्र मृत अवस्था में पड़े मिले।

भूपेंद्र ने ब्लेड से अपना गला काट लिया था। अधिक खून बह जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजन बदहवास हो गए और तुरंत स्थानीय लोगों को सूचना दी गई।
मृतक भूपेंद्र कुमार सेन नंदिनी खूंदनी में किराना दुकान चलाते थे। उनके पिता नरेश कुमार सेन बिजली विभाग में कार्यरत हैं और इसी महीने रिटायर होने वाले हैं। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे परिवार सहित आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है।
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

