आगामी शिक्षा सत्र से पूर्व शाला भवनों में आवश्यकतानुसार मरम्मत के निर्देश

118

 रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आगामी शिक्षा सत्र से पूर्व शाला भवनों में आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं रंग-रोगन का कार्य पूरा कराए जाने के निर्देश दिए गए है ताकि शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर विद्यार्थियों को अध्ययन-अध्यापन में किसी भी तरह की असुविधा न हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में शाला भवनों के मरम्मत का कार्य डीएमएफ मद, सीएसआर एवं उपलब्ध विभागीय मद से कराए जाने को कहा गया है। ऐसे स्कूल जिसके परिसर में स्थित अनुपयोगी अति जर्जर एवं जर्जर भवनों का परीक्षण तकनीकी अधिकारियों से कराकर रिपोर्ट के आधार पर उनके मरम्मत अथवा डिस्मेंटल की कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।

IMG 20240420 WA0009
'संकल्प सप्ताह ' का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री मोदी