धान के अवैध परिवहन पर प्रशासन का एक्शन.. अवैध रूप से ला रहे 150 बोरी धान सहित दो पिकअप वाहन जप्त

297
धान के अवैध परिवहन पर प्रशासन का एक्शन.. अवैध रूप से ला रहे 150 बोरी धान सहित दो पिकअप वाहन जप्त
धान के अवैध परिवहन पर प्रशासन का एक्शन.. अवैध रूप से ला रहे 150 बोरी धान सहित दो पिकअप वाहन जप्त

बलरामपुर |  जिले के रामचंद्रपुर राजस्व टीम के द्वारा रात के अंधेरे में झारखंड से ला रहे अवैध रूप से 150 बोरी धान सहित दो पिकअप वाहन को जप्त कर लिया है. राजस्व टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो पिकअप वाहन में झारखंड से धान लाया जा रहा है इसके पश्चात राजस्व टीम के द्वारा तत्काल घेराबंदी कर अनिरुद्धपुर गांव के आबादी मोड चेक पोस्ट पर दबिस देते हुए कार्यवाही की.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल जिले में समर्थन मूल्य पर 1 नवंबर से धान की खरीदी की जा रही है. अधिक मुनाफा के चक्कर में धान के अवैध गोरखधंधे के खिलाड़ी सक्रिय नजर आ रहे हैं. पड़ोसी राज्यों से धान लाने का सिलसिला जोरों पर चल रहा है. वहीं बीते रात रामचंद्रपुर राजस्व टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि झारखंड से अवैध रूप से 150 बोरी धान दो पिकअप में लाया जा रहा था.

इसके बाद तत्काल टीम ने अनिरुद्ध पुर गांव के आबादी मोड चेक पोस्ट पर घेराबंदी कर दोनों पिकअप वाहन को धान सहित जप्त किया. और कार्यवाही करते रामचंद्रपुर थाना को आगे की कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है आगामी धान खरीदी को देखते हुए अन्य राज्यों से अवैध धान के परिवहन पर रोक लगाने हेतु टीम सतत निगरानी की जा रहा है.

बस्तर फाइटर में तैनात महिला की बहन के साथ रेप फिर मर्डर, अब इस मुद्दे पर चढ़ने लगा सियासी रंग