अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी…प्रेमी गिरफ्तार

118
kabaadi chacha

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी गरियाबंद जिले के चिंगरा पगार जलप्रपात के जंगलों में मिली अज्ञात महिला की लाश किसे गला रेत का मार दिया गया था उस महिला की शिनाख्त कर ली गई है यह महिला धमतरी जिले के बड़ी करेली चौकी के बैलोदी गांव में निवासी ममता साहू के रूप में हुई है गरियाबंद पुलिस ने इस महिला की लाश बरामद करने के बाद आसपास के जिलों में इसकी फोटो अन्य थानों में भेजी थी जिससे आज मृतका की फोटो का मिलान बेलौली थाना गुमशुदा इंसान के रूप में दर्ज रिपोर्ट में महिला की शिनाख्त कर ली गई बड़ी करेली थाना प्रभारी लल्ला सिंह राजपूत ने जब आसपास के लोगों से मृतिका की गुमशुदगी और उसके आचरण की जानकारी लेनी की प्रक्रिया शुरू की तो शुरुआती तौर पर गांव के ही एक युवक पर शंका जाहिर की गई मृतिका और संदेही युवक के प्रेम प्रसंग की बात सामने आई संदेही युवक को जब बड़ी करेली चौकी में लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो इस संदेही युवक जिसका नाम पुरुषोत्तम साहू है मृतिका का नाम ममता साहू था । गरियाबंद जिले के चिंगरापगार जंगल में मृतका की लाश के बारे में जब पूछताछ की गई तो इस हत्याकांड में एक मामला सामने आया जिसमें मृतका का प्रेमी की उसकी हत्या का मुख्य आरोपी निकला। बड़ी करेली पुलिस चौकी प्रभारी ने आरोपी पुरुषोत्तम से पूछताछ की तो आरोपी की जानकारी के मुताबिक यह आरोपी और इसी महिला एक ही गांव के निवासी साहू है । इन दोनों का करीब पिछले 1 वर्ष से मृतका से अंतरंग संबंध थे । महिला हमेशा उससे पैसे मांग करती थी और जब वह पैसा देने से इंकार कर देता था तो महिला उसे झूठे आरोपों में फंसा देने की धमकी देती थी आरोपी इन झूठे केसों के डर से मृतका को बार-बार पैसे देता भी रहा और इस बार बार की परेशानी से एक बार मुक्ति पाने के लिए आरोपी ने 29 दिसंबर को ममता साहू को जान से मारने के उद्देश्य उसे वह चिंगरा पगार गरियाबंद जिले के जलप्रपात की पहाड़ियों में घुमाने के नाम से मोटरसाइकिल में बिठा कर ले आया बातचीत और अपने संबंधों के बाद इस महिला ने पहाड़ी से नीचे उतरते वक्त पुरुषोत्तम से महिला ने उससे फिर ₹20000 की मांग की सब गुस्से में आरोपी ने अपने साथ लाए सब्जी काटने वाले चाकू से महिला के गले में वार कर दिया जिससे महिला की मौत मौके पर हो गई इस घटना से घबराए आरोपी ने उसकी पहचान मिटाने के लिए उस पर अपने जेब में रखे सैनिटाइजर से कपड़ों और चेहरे में आग लगाने की कोशिश की और घबराहट में वह भाग कर अपने गांव चला गया ।
क्योंकि मामला गरियाबंद जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र का था इसलिए बड़ी करेली थाना चौकी प्रभारी ने आरोपी को गरियाबंद पुलिस से संपर्क कर न्यायिक हिरासत में सौंप दिया है

IMG 20240420 WA0009
4 जनवरी सोमवार को रायपुरा जोरा तालाब का भूमिपूजन, रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा किया जा रहा है उन्न्यन