Raipur में IND vs SA मैच की तारीख और टिकटों का ऐलान! दिव्यांगों के लिए Free Entry!




रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 3 दिसंबर 2025 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS)
के डायरेक्टर विजय शाह तथा बलदेव सिंह भाटीया ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैच की तैयारियों, टिकटों की बिक्री और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की।
22 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बिक्री
क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी खबर टिकटों की बिक्री को लेकर है। संघ ने बताया कि मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 22 नवंबर, शाम 5:00 बजे से Ticketgenie.in वेबसाइट और ऐप पर शुरू होगी। टिकटों की कीमत 800 रुपये (स्टूडेंट टिकट) से लेकर 20,000 रुपये (कॉर्पोरेट बॉक्स) तक रखी गई है। एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट ही खरीद सकेगा।
अपर स्टैंड : ₹1500
सिल्वर : ₹6000 (फूड सहित)
गोल्ड : ₹8000
प्लेटिनियम : ₹10000
कॉर्पोरेट बॉक्स : ₹20000
दिव्यांगजनों के लिए विशेष घोषणा
3 दिसंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस’ के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने एक सराहनीय पहल की है। इस दिन मैच देखने आने वाले दिव्यांग दर्शकों के लिए स्टेडियम में प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा।
ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट कैसे प्राप्त करें?ऑनलाइन बुकिंग: 22 नवंबर शाम 5 बजे से Ticketgenie पर शुरू होगी।
फिजिकल टिकट प्राप्ति: ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले दर्शकों को 24 नवंबर, सुबह 10:00 बजे से रायपुर के इनडोर स्टेडियम, बूढ़ा पारा से अपने फिजिकल टिकट (पुष्टिकरण दिखाकर) प्राप्त करने होंगे। टिकट प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है। मैच के दिन स्टेडियम में कोई टिकट नहीं मिलेगा।
स्टूडेंट टिकट: छात्रों के लिए 800 रुपये के सीमित संख्या में टिकट उपलब्ध होंगे। यह टिकट 24 नवंबर, सुबह 10:00 बजे से केवल इनडोर स्टेडियम, बूढ़ा पारा के काउंटर पर मिलेंगे। छात्रों को अपना वैध आईडी कार्ड और उसकी एक फोटोकॉपी प्रस्तुत करनी होगी।
स्टेडियम को लीज पर मिलने के बाद पहला
अंतर्राष्ट्रीय मैच यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम को हाल ही में राज्य सरकार द्वारा 30 साल की लीज पर क्रिकेट संघ को सौंपा गया है। इसके बाद यह पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है। संघ ने स्टेडियम सौंपने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और श्री अरुण साव, खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा सहित पूरी सरकार का विशेष आभार व्यक्त किया है।
स्टेडियम में चल रहा व्यापक सुधार कार्य
मैच को लेकर स्टेडियम में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। स्टैंड्स की कुर्सियों की रंगाई-पुताई, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को उन्नत किया जा रहा है। सबसे बड़ा सुधार प्रैक्टिस सुविधाओं में किया गया है। स्टेडियम में पहले प्रैक्टिस विकेट्स की कमी थी, जिसे दूर करते हुए अब 15 नई प्रैक्टिस विकेट्स तैयार की जा रही हैं, जिससे भविष्य में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय अभ्यास का मौका मिलेगा। यातायात और पार्किंग के लिए भी पुलिस के साथ मिलकर विस्तृत योजना तैयार की गई है।









