उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने केदार कश्यप के भतीजे के आकस्मिक निधन पर व्यक्त की गहरी संवेदना



रायपुर। उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने आज स्व. निखिल कश्यप ( वन मंत्री श्री केदार कश्यप के भतीजे) के आकस्मिक सड़क दुर्घटना में निधन की दुखद सूचना के पश्चात उनके निज निवास पहुँचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की एवं अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं।
विधायक श्री मिश्रा ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और ईश्वर से प्रार्थना की कि वे इस असहनीय दुःख की घड़ी में परिवारजनों को संबल एवं धैर्य प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि “निखिल कश्यप का असमय निधन अत्यंत पीड़ादायक है। युवा ऊर्जा और संभावनाओं से भरे इस होनहार युवक का यूं चले जाना समाज के लिए बड़ी क्षति है।”










