यहां ₹10,000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा Apple iPhone 15

1800
24 10 5
24 10 5

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पीडीडी होल्डिंग्स के Pinduoduo और Alibaba के Taobao जैसे चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Apple के लेटेस्ट  की iPhone 15 सीरीज पर महत्वपूर्ण कीमत में कटौती प्रदान कर रहे हैं, कुछ मॉडल ओरिजिनल रिटेल प्राइस से $123 (10,227 रुपये) तक कम में बेचे जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विश्लेषकों के अनुसार, iPhone 15 की चीन में अपने पहले फोन की तुलना में सेल कम हो रही है। काउंटरपॉइंट रिसर्च ने iPhone 14 की तुलना में इसके बाजार में रिलीज होने के बाद शुरुआती 17 दिनों के दौरान चीन में iPhone 15 की सेल में 4.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।

Apple चीन में iPhone 15 की मांग को बढ़ाने के लिए कई बैंक के साथ साझेदारी की है जिससे फोन पर ज्यादा छूट दी जा सके। रॉयटर्स की फाइंडिंग के अनुसार, Pinduoduo iPhone 15 Plus के 128 जीबी वैरिएंट को 6,098 युआन (69,308 रुपये) में उपलब्ध करा रहा है, जो कि Apple के 6,999 युआन (79,548 रुपये) की ओरिजिनल कीमत से 900 युआन (10,229 रुपये) की छूट पर उपलब्ध है।

इसके अतिरिक्त, 512 जीबी आईफोन 15 प्रो मैक्स, जिसकी ओरिजिनल कीमत ऐप्पल के स्टोर में 11,999 युआन (1,36,377 रुपये) है, को अलीबाबा के ताओबाओ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 10,698 युआन (1,21,590 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

iPhone 15 सीरीज की खासियत

Apple के लेटेस्ट iPhone 15 और iPhone 15 Plus में यूजर्स को नया 48MP का मेन कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसमें A16 Bionic चिपसेट दिया है, जो पिछले साल के प्रो वेरिएंट में मिलता था। नॉन प्रो मॉडल्स अब परफॉर्मेंस के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होंगे। इसमें आपको बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा। कंपनी ने इसमें वायर और वायरलेस दोनों तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन को जोड़ा है। कंपनी ने इमरजेंसी के लिए रोड साइट असिस्टेंट फीचर को जोड़ा है, जिसकी मदद से आप इमरजेंसी अपना मैसेज सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए भेज सकेंगे। सैटेलाइट फीचर दो साल तक फ्री मिलेगा।

विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के आश्वाशन से टैक्सी चालको में खुशी की लहर