यौन उत्पीड़न रोकने स्थानीय समिति में अध्यक्ष व सदस्य के लिए 15 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

108
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

कोरिया । महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम के क्रियान्वयन व दायित्वों के निर्वहन के लिए राज्य शासन के द्वारा जिले स्तर पर चार सदस्यी स्थानीय समिति का गठन किया जाना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य के रूप में कार्य करने इच्छुक व्यक्ति एक सादे पेपर पर सहमति पत्र 15 मार्च तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय में पंजीकृत डॉक तथा कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग में स्वयं तथा दूरभाष- 6263887077 से सम्पर्क कर सकते हैं।

IMG 20240420 WA0009
चौपाटी निर्माण के विरुद्ध जारी धरना स्थगित, धरने से छत्तीसगढ़ सरकार हिल गई-अरुण साव