“गरियाबंद में एकीकृत बाल विकास परियोजना: आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित”

260
"गरियाबंद में एकीकृत बाल विकास परियोजना: आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित"

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण) अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र लाखा आवासपारा ग्राम-लाखा में आंगनबाड़ी सहायिका पद तथा आंगनबाड़ी केन्द्र्र-कोकड़ीतराई वार्ड क्रमांक 11 नगर पंचायत-किरोड़ीमल नगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद रिक्त होने से उक्त पद पूर्ति के लिए 3 जनवरी 2024 तक आवेदन मंगाये गये है।

इच्छुक आवेदिका नियत तिथि तक कार्यालयीन दिवस में अपना आवेदन परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण)जिला-रायगढ़ में जमा कर सकते है। नियुक्ति से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश व नियम शर्तो की जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।

मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु 02 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद अंतर्गत 05 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 02 आंगनबाड़ी सहायिका कुल 07 पदों हेतु 02 जनवरी 2024 तक रिक्त पदों के भर्ती हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किया गया है। आवेदक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद में कार्यालयीन समय तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। उक्त संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जनपद पंचायत गरियाबंद एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद से संपर्क किया जा सकता है।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद ने बताया कि ग्राम पंचायत खरता के आंगनबाड़ी केन्द्र खरता मंदिरपारा, धवलपुर के केन्द्र टिकरापारा धवलपुर, मरौदा के केन्द्र कुचेना, पीपरछेड़ी के केन्द्र भंजिया पीपरछेड़ी एवं ग्राम पंचायत मौहाभाठा के आंगनबाड़ी केन्द्र बोईरगांव के लिए मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों में भर्ती की जायेगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत जोबा के आंगनबाड़ी केन्द्र भीरालाट एवं दांतबायकला के केन्द्र भैसादादर के लिए आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती की जायेगी।

 

 

 

#govtjobs #upsc #ssc #currentaffairs #gk #ssccgl #ias #jobs #governmentjobs #generalknowledge #ibps #india #knowledge #sarkarinaukri #rrb #ips #job #govtjob #civilservices #gkindia #study #banking #dailycurrentaffairs #govtexam #jobsearch #nda #education #upscprelims #rrbntpc #bankpo
IMG 20240420 WA0009
बीपीओ में होगी 300 पदों पर भर्ती, 4 अक्टूबर को जॉब फेयर का आयोजन