पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर की होगी भर्ती, इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म, 930 पदों पर होगी भर्ती, जाने शैक्षणिक योग्यता से लेकर उम्र सीमा 

687
समाचार
समाचार
पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती के लिए इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म, 930 पदों पर होगी भर्ती, जाने शैक्षणिक योग्यता से लेकर उम्र सीमा 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Police Computer Operator Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) 28 जनवरी, 2024 को कंप्यूटर ऑपरेटर पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा।

जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। करेक्शन विंडों 30 जनवरी, 2024 तक खुली रहेगी। इस भर्ती के माध्यम से 930 पदों को भरा जाएगा।

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है, वह 28 जनवरी से पहले आवेदन कर लें, उसके बार किसी भी परिस्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

नोटिफिकेशन में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों की संख्या के बारे में कैटेगरी वाइज जानकारी दी है। जिसमें कुल पद 930 है। जो इस प्रकार है।

अनारक्षित – 381 पद
EWS-91 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग-249 पद
अनुसूचित जाति – 193 पद
अनुसूचित जनजाति- 16 पद

शैक्षणिक योग्यता
जिन उम्मीदवारों को फि्जिक्स और मैथेमेटिक्स विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास की हो। इसी के साथ DOEACC से ‘ओ’ लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट लिया हो या कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। इसी के साथ कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग और कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग आनी चाहिए।

आवेदन फीस
इस भर्ती में सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 400 रुपये निर्धारित की गई है। यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024 फीस भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके की जा सकती है।

सहायक ग्रेड-3 के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु चयन सूची जारी

ये होगा सिलेक्शन
इस पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा,स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से होगी।

कैसे करना है आवेदन
कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2024 है।

IMG 20240420 WA0009