गाय के बछड़े की हत्या का प्रयास, आक्रोशित लोगों ने किया बंद का आव्हान, शहर में मांस बिक्री बंद कराने की मांग




बलौदाबाजार भाटापारा। लखन हरवानी बलौदाबाजार। भाटापारा के संकरी बाजार में गाय के बछड़े पर धारदार चाकू से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आते ही शहर में आक्रोश फैल गया. घटना की जानकारी मिलते ही गौसेवकों और विभिन्न हिंदू संगठनों ने भाटापारा बंद का आह्वान किया, जिसे स्थानीय लोगों का व्यापक समर्थन मिला. बाजार में अधिकांश दुकानों को स्वेच्छा से बंद कर दिया गया.
आक्रोशित लोगों ने भाटापारा शहर थाना पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.
हिंदू संगठनों ने हटरी बाजार में मांस बिक्री पर रोक लगाने और इसे शहर से बाहर शिफ्ट करने की मांग उठाई है. दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और माहौल शांत कराने के प्रयास लगातार जारी हैं.








