बढ़ती मंहगाई को देखते हुए छत्तीसगढ़ शिव सेना ने खोला मोर्चा

50

रायपुर। बढ़ती महंगाई जिसमें मुख्यतः पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है। लगभग सभी जिलों में शिवसेना ने प्रदर्शन तेज कर दिया है। इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष शशांक देशमुख और विधानसभा अध्यक्ष कैलास साहू के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर शिवसेना 4 दिवसीय प्रदर्शन कर रही है। ये चार दिवसीय प्रदर्शन 23 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक हो रहा है। जिला अध्यक्ष शशांक देशमुख ने बताया कि केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर असंवेदनशील रवैया अपना रही है। आम जनता मंहगाई की वजह से परेशान है। जनता के इस तकलीफ को देखते हुए शिवसेना की रायपुर जिला इकाई चार दिवसीय प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में तीसरे दिन गुरुवार 25 फरवरी को टाटीबंध भारत माता स्कूल से प्रारंभ हुआ प्रदर्शन के दौरान शिवसैनिको ने बैल गाड़ी मे मोटर साइकिल व सिलेंडर रखकर प्रदर्शन करते हुए मोहबा बाजार चौक में खत्म हुआ। प्रदर्शन के जरिए शिवसेना पेट्रोल डीजल पर लगने वाले टैक्स को कम करने की मांग कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शशांक देशमुख,सुरज साहू,एच.एन सिंह पालीवाल,समीर पाल, राहुल सोनवानी, प्रफुल्ल साहू, आयुष दास, संतोष मारकंडे,राज वर्मा , बल्लू जांगड़े, आकीब खान, चंद्रकांत वर्मा, कैलाश साहू, विक्की निर्मलकर,विक्की निषाद, सूरज गुप्ता,नेहा तिवारी , ज्योति द्विवेदी, रेवाराम ठाकुर के साथ सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टरों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई