भारत में बढ़ रहा करोना का खतरा… कई जगह लॉकडाउन इन राज्यों में अलर्ट जारी

61
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

भारत में कोविड-19 के मामले एक बार फिर से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। आलम ये है कि महाराष्‍ट्र में नागपुर में इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां लॉकडाउन लगाया गया है वहीं पंजाब के कुछ इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की जा चुकी है। केंद्र और राज्‍य सरकारें दोनों ही स्थिति पर अपनी कड़ी निगाह रखे हुए हैं और लगातार रोकथाम के उपायों की समीक्षा भी की जा रही है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता नजर आ रहा हे। ऐसे में यहां के परभणी जिले में भी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। परभणी में लॉकडाउन शुक्रवार रात 12 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा जहां पर कोरोना के मामलों में जबरदस्‍त गिरावट देखी गई है उनमें केरल शामिल है।

भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्‍या 197237 है। इसमें बीते 24 घंटों में करीब 8011 मरीजों की वृद्धि हुई है। वहीं अब तक देश में 10953303 मरीज ठीक होकर अस्‍पताल से छुट्टी पा चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से मौतों की बात करें तो अब तक इसकी वजह से देश में 158306 मरीजों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान 117 मौत हुई हैं। अकेले 85 फीसद मामले ही महाराष्‍ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से सामने आए हैं।

एक तरफ जहां भारत में कोरोना के मामलों में तेजी आई है वहीं देश में वैक्‍सीनेशन का काम भी बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक26164920 लोगों का वैक्‍सीनेशन किया जा चुका है। बीते 24 घंटों की ही यदि बात करें तो 480740 लोगों को वैक्‍सीन की खुराक दी गई है। वैक्‍सीन के मामले में जहां राजस्‍थान (2511418) सबसे आगे है। इसके बाद महाराष्‍ट्र (2398401), गुजरात (2173745), पश्चिम बंगाल (2092262), उत्‍तर प्रदेश (1961312), केरल (1346252), मध्‍य प्रदेश (1287974), तमिलनाडु (1205185), बिहार (1179290), आंध्र प्रदेश (981721) है। राजधानी दिल्‍ली की बात करें तेा यहां पर अब तक 690432 लोगों को वैक्‍सीन की खुराक दी जा चुकी है। रॉयटर्स के मुताबिक 119 देशों में वैक्‍सीनेशन का काम शुरू हो चुका है। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर यदि वैक्‍सीनेशन के काम को देखें तो इसमें सबसे आगे इजरायल है जहां पर अब तक जनसंख्‍या के हिसाब से सबसे अधिक लोगों को वैक्‍सीन दी गई है। इसके बाद यूएई, यूके, बहरीन, चिली, अमेरिका, सर्बिया, हंगरी, मोरक्‍को, डेनमार्क, तुर्की, इस्‍तोनिया समेत अन्‍य देश हैं।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

आपको बता दें कि भारत में दिसंबर 2020 के बाद सबसे अधिक मामले बीते 24 घंटों में सामने आए हैं। वहीं दूसरे देशों की बात करें तो बुल्‍गारिया में लगातार सातवें दिन भी कोरोना के मामलों में तेजी आई है। फिलीस्‍तीन में बीते तीन सप्‍ताह के अंदर 45 फीसद मामले बढ़े हैं। रॉयटर्स के मुताबिक दुनिया के 59 देशों में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को आई है। ब्राजील, अमेरिका, फ्रांस, इटली समेत अन्‍य देशों में बड़ी संख्‍या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। इसी तरह से मौतों के मामले में भी ब्राजील, अमेरिका, मेक्सिको, रूस और इटली में तेजी देखने को मिली है।

IMG 20240420 WA0009