भजन लाल शर्मा बने राजस्थान के सीएम, कौन हैं भजन लाल शर्मा जानें ?

478
भजन लाल शर्मा बने राजस्थान के सीएम, कौन हैं भजन लाल शर्मा जानें ?
भजन लाल शर्मा बने राजस्थान के सीएम, कौन हैं भजन लाल शर्मा जानें ?

राजस्थान | छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम घोषित हो गई है. इस बार बीजेपी ने इन चेहरों को मौका दिया है. आज ही राजस्थान में विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान किया गया है. जिसमें भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी गई. अब राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 जीवन परिचय

भजन लाल शर्मा का जन्म राजस्थान के जयपुर जिले के एक छोटे से गाँव में हुआ था. उनका बचपन आर्थिक रूप से कमजोर परिस्थितियों में बीता. उन्होंने स्नातक की डिग्री पूरी की उसके बाद राजनीतिक में अपना करियर बनाने का फैलसा लिया.

कहां से विधायक है भजन लाल शर्मा

भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने जयपुर की सांगानेर सीट से जीत दर्ज की हैं। भाजपा ने उन्हें टिकट देने के लिए वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काटा था। भजनलाल शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार से अधिक मतों से हराया था। 

 कितने संपत्ति के मालिक हैं भजनलाल शर्मा?

पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा करोड़पति हैं। उनके पास 1,46,56,666 रुपये की संपत्ति है। साथ ही उनके नाम पर 35 लाख रुपये की देनदारी है। चुनाव लड़ने के लिए हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके पास 1,15,000 रुपये कैश है और विभिन्न बैंक खातों में करीब 11 लाख रुपये जमा हैं।

IMG 20240420 WA0009
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉं. डहरिया नगर पंचायत पलारी में आज किये 6.75 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन