हिंदू पक्ष के हक में बड़ा फैसला, कोर्ट ने तहखाने में रोज पूजा करने का दिया आदेश

488
kabaadi chacha

हिंदू पक्ष के हक में वाराणसी की जिला कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा करने का अधिकार मिल गया है. फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने जिला प्रशासन को आदेश दिया है कि, 7 दिन के अंदर बैरिकेडिंग कराएं. अब तहखना में नियमित पूजा की जाएगी. काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड की तरफ से पूजा करवाई जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं कोर्ट के आदेश को हिंदू पक्ष ने इसे बड़ी जीत बताया है और 30 साल बाद न्याय मिलने का दावा किया है. नवंबर 1993 तक यहां पूजा-पाठ किया जाता था.

बता दें कि वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास तहखाना में पूजा पाठ करने के अधिकार देने की मांग वाली शैलेंद्र कुमार पाठक की याचिका पर कल सुनवाई के बाद जिला जज ने आदेश सुरक्षित कर लिया था. जिसपर आज फैसला आया है.

जानकारी के अनुसार, इस केस में हिंदू पक्ष का दावा है कि नवंबर 1993 से पहले व्यास तहखाने में पूजा-पाठ को उस वक़्त की प्रदेश सरकार ने रुकवा दिया था. जिसको शुरू करने का पुनः अधिकार दिया जाए.

IMG 20240420 WA0009
बंगाल के लोगों की पहली पसंद बनकर उभरी भाजपा: शाह