3 डीजे वालों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

दुर्ग। दिनांक 15.08.2025 को स्वतंत्रता दिवस के पर्व को ध्यान में रखते हुए बिना अनुमति तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग कर शांति भंग किए जाने के अंदेशा पर डी जे संचालको के ऊपर नियंत्रण हेतु दुर्ग पुलिस द्वारा पूर्व में डी जे संचालको की बैठक आयोजित कर समझाईश दिया गया था|

 

ये भी पढ़ें –रायपुर बड़ी खबर – 128 बाईक व 06 कार चालकों पर पुलिस का कहर

बिना अनुमति तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग कर शांति भंग करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया अभियान के दौरान थाना भिलाई नगर में 02 एवं नेवई में 01 डी जे संचालको के व्दारा नियम विरुद्ध तरीके से बिना अनुमति प्राप्त किए तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग कर शांति भंग करने वाले डी जे संचालको के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कुल 03 प्रकरण दर्ज कर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।

अभियान के तहत लापरवाह डी जे संचालको के से 03 नाग वाहन सहित डी जे जप्त किया गया है। अशांति फैलाने वालो के विरुद्ध दुर्ग पुलिस के कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles