बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी, 11 के 11 सीट जीतने का कर रही दावा

316
CG Breaking : छत्तीसगढ़ के 2.8 लाख अनियमित कर्मचारी BJP को देंगे समर्थन
CG Breaking : छत्तीसगढ़ के 2.8 लाख अनियमित कर्मचारी BJP को देंगे समर्थन
kabaadi chacha

रायपुर | विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गई है. बीजेपी इस बार पूरे 11 के 11 सीट जितने का दावा कर रही है.  नई सोच और नई ऊर्जा के साथ पार्टी मिशन 2024 के लिए सभी 11 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर काम शुरू कर चुकी है. नए प्रदेश नेतृत्व के साथ पहली मीटिंग में बीजेपी ने मोदी की गारंटी के साथ-साथ युवा, महिला मोर्चा को एक्टिव कर अभी से अलग-अलग टार्गेटेट अभियानों की जिम्मेदारी सौंप दी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गौरतलब है कि नई सरकार, नये सीएम फेस और नए प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी ने पहले ही मैसेज दे दिया है कि अब बीजेपी में नए लोगों के हाथों में प्रदेश की कमान है. इधर, कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी अभी जीत के दंभ में ये सब कह रही है. लेकिन आम चुनाव में जीत कांग्रेस की ही होगी.

वहीं बता दें कि  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली. जिसमें  प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा था कि नई प्रदेश कार्यकारिणी का जल्द गठित होगी जिसमें वरिष्ठों का अनुभव, युवाओं का जोश,महिलाओं का समावेश होगा. 

साथ ही  दूसरी तरफ  कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी दिशाहीन है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कल हमारी नागपुर में  विशाल रैली था , कल की रैली के बाद देश में अच्छा संदेश जाएगा , नई ऊर्जा के साथ लोकसभा की तैयारी कर रहे है. पिछले बार से ज्यादा सीट जीतकर आएंगे.

बहरहाल नई सरकार बनने और नए अध्यक्ष के साथ प्रदेश संगठन की ये पहली बड़ी बैठक थी.  जिसमे सीएम समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. पार्टी ने 2024 में पार्टी की जीत के लिए टार्गेट और रूटमैप दोनों पर बात की है.  अब सवाल ये उठता है कि दावे से इतर बीजेपी की इस ठोस प्लानिंग के सामने कांग्रेस के पास क्या कोई ठोस रणनीति है.  

IMG 20240420 WA0009
प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री लल्लू सिंह 'आप' में हुए शामिल, सहप्रभारी गैरी बड़िंग ने किया स्वागत: कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप