बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव का बड़ा बयान कहा – धान खरीदी सिस्टम भाजपा की देन, किसानों के तरक्की पर क्या काम हो सकते है हमे न सिखाए.

258
उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान , कहा
उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान , कहा
kabaadi chacha

गरियाबंद |  प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में एक बार फिर धान खरीदी पर सिसायत जारी है. राजिम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव प्रेस कांन्फेंस कर रहे है. इस दौरान उन्होंने कृषि मंत्री पर निशान साधते हुए कहा कि रविन्द्र चौबे किसानों के तरक्की पर क्या काम हो सकते है हमे न सिखाए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजिम में हो रही बीजेपी की प्रेंस कांन्फेंस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे पर खरीदी को लेकर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में धान खरीदी का सिस्टम भाजपा की देन है. रविन्द्र चौबे किसानों के तरक्की पर क्या काम हो सकते है हमे न सिखाए. ट्रांस्पोटिंग,मिलिंग, सुखत, यहां तक बारदाने व सुतली का पैसा केंद्र सरकार देती है।

वहीं उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों का शोषण किया है. केंद्र सरकार जो धान का समर्थन मूल्य देती है. उसको जोड़कर छत्तीसगढ़ में किसानों को दिया जाता है. उन्होंने आगे कहा इनके नेता कोरा झूठ बोलते है कि धान खरीदी में केंद्र सरकार का कोई योगदान नहीं है. धान खरीदी में ट्रांसपोर्टिंग का खर्चा, मिलिंग का खर्चा, टूटत का खर्चा, और सुखत का खर्चा यहां तक बारदाना और सुतली तक का खर्च केंद्र सरकार देती है. इसलिए किसानों की बेहतरी पर रविंद्र चौबे भाजपा को न सिखाए।

IMG 20240420 WA0009
कैट ने वैष्णव से चीनी सीसीटीवी के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया - अमर पारवानी