Breaking……..रेलवे ने आज 211 ट्रेनों को किया रद्द….देखें लिस्ट

129
images 37
images 37

भारतीय रेलवे को देश के आम लोगों के जीवन का एक बहुत जरूरी हिस्सा माना जाता है. देश में शायद ही कोई नागरिक होगा जिसने जीवन में एक बार ही सही पर ट्रेन से सफर न किया हो. ऐसे में इस देश की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन से ट्रेवल करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. ऐसे में रेलवे भी यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखता है. रोजाना देश में हजारों ट्रेनों का संचालन होता है और अगर रेलवे किसी ट्रेन को डायवर्ट (Divert), कैंसिल (Cancel Train List) या रिशेड्यूल (Reschedule Train List) तो ऐसी स्थिति में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेलवे के ट्रेनों को डायवर्ट, कैंसिल या रिशेड्यूल करने के पीछे कई अलग-अलग कारण हैं. कई बार ट्रेनों के रद्द करने के पीछे खराब मौसम कारण होता है. बारिश, आंधी, तूफान आदि के कारण बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है. वहीं कानून व्यवस्था के कारण भी कई बार ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है या उसके समय में बदलाव किया जाता है. इसके साथ ही रेल की पटरियों के मरम्मत की वजह से भी कई बार ट्रेन को रद्द करने का फैसला लिया जाता है.

आज रेलवे ने किया कुल 211 ट्रेनों को कैंसिल, 14 ट्रेन रिशेड्यूल
आज 4 जून 2022 को रेलवे ने कुल 211 ट्रेनों को रद्द करने के फैसला किया है. सभी ट्रेनें अलग-अलग कारण से रद्द की गई हैं. इसके अलावा 14 ट्रेनों को

रिशेड्यूल और 11 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं तो आप आज के कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें. इससे आप बाद में रेलवे स्टेशन जाकर वापस लौटने की परेशानी से बच जाएंगे. तो चलिए रद्द ट्रेनों की लिस्ट को चेक करने के तरीके के बारे में जानते हैं-

भवन निर्माण श्रमिकों के लिए खुशख़बरी, इस पहचान पत्र से मिलेगा फायदा!

कैंसिल,रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने का तरीका-

रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
यह तीनों की लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें