Breaking news…..UNLOCK RAIPUR : राजधानी अब पूरी तरह से होगी अनलॉक, संडे को भी खुल सकती है पूरी दुकानें….. जल्द हो सकता है आदेश जारी

64

राजधानी रायपुर में कोरोना में बढ़ती कमी की वजह से प्रशासन ने आने वाले रविवार से सनडे लाॅकडाउन खत्म कर उस दिन भी सीमित समय के लिए दुकानें खोलने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार  सनडे को शहर के बाजार दोपहर 2 बजे तक खुल सकते हैं। हालांकि प्रशासन दोपहर 12 बजे पर भी विचार कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप को बता दे कि ज्यादातर दुकानें शादी के सीजन की तैयारी वाली रहेंगी जैसे कपड़ा, सौंदर्य एसेसरीज, जूते-चप्पल तथा एसेसरीज आदि। माॅल भी इसी टाइम लिमिट में खोलने की तैयारी है। जबकि सनडे को ब्यूटी पार्लर और सलून शाम 6 बजे तक खुले रखे जाएंगे। होटल, रेस्टोरेंट, यहां के मैरिज हाॅल और मैरिज पैलेस को भी रात 10 बजे तक की अनुमति दी जाने वाली है। रायपुर कलेक्टर ने मंगलवार को देर शाम तक इस मुद्दे पर आला अफसरों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया है।

हालांकि आदेश एक-दो दिन में जारी हो सकती है प्रशासन ने इस बार संडे बाजार या ने साप्ताहिक बाजारों को भी खोलने का मन बना लिया है। लेकिन इस पर अंतिम फैसला सीएम की सहमति लेने के बाद किया जाएगा। दरअसल छत्तीसगढ़ चेंबर कुछ दिन से लगातार दबाव बनाए हुए था कि शादियों की सीजन के कारण रविवार को भी दुकानें खोलने की इजाजत दी जाए। माना जा रहा है कि इसी वजह से प्रशासन ने सनडे लाॅकडाउन खत्म करने का फैसला लिया है।

प्रशासन ने बाजारों को समय भी एक घंटा बढ़ाने का फैसला ले लिया है। यह तय है कि आने वाले सोमवार से दुकानें रात 8 बजे बंद होंगे। कई जिलों में अभी बाजार रात 8 बजे ही बंद हो रहे हैं। इसलिए रायपुर कलेक्टर ने भी का फैसला कर लिया है। यह आदेश भी शनिवार या रविवार को जारी हो सकता है।

एक्ट्रेस ने शेयर की ऐसी फोटोज की फैन्स ने कहा अब बस करो