कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का बयान बोले – गुरु गोविंद सिंह जी ने देश के लिए धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया

337
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का बयान बोले - गुरु गोविंद सिंह जी ने देश के लिए धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का बयान बोले - गुरु गोविंद सिंह जी ने देश के लिए धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया

रायपुर | आज पूरे देश भर में वीर दिवस मनाया ज रहा है. ये वीर दिवस सिक्ख धर्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण मना जाता है. वीर दिवस पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि आज पूरे देश भर के गुरुद्वारे में आज वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. आज का दिन निश्चित रूप से हम सबको ये यह याद दिलाता है कि गुरु गोविंद सिंह जी ने देश के लिए धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने अपने नन्हें मुन्हें बालों को भी बलिदान कर दिया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह निश्चित ही आज दिन हमें यह याद दिलाता हैं. किस प्रकार से धर्म की रक्षा के लिए संस्कृति को बचाने के लिए हमारे तमाम ऋषियों से लेकर के गुरुओं ने भी अपने बलिदान दिए है. सर्वोच्च बलिदान हमारा देश कभी आप भूल नहीं सकेगा.निश्चित है आज के दिन हम सबको प्रेरणा मिलती है

साथ ही उन्होंने मंत्रिमंडल के विभागीय बटवारे को लेकर कहा कि अभी भी तक विभागीय का बंटवारा नहीं हो पाया है, कांग्रेस को ऐसा लग रही है कि आपसी मतभेद की वजह से विभाग का बंटवारा नहीं हो पा रहा. लेकिन कांग्रेस में आपसी गुटबाजी हो सकती है.

लेकिन  बीजेपी में इस तरह से कहीं से भी कोई भी बात नहीं होती है. भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता भाव से काम करता है. जब तक बीजेपी में जो पद का दायित्व दिया जाता है, दायित्व मिला है बहुत जल्द उसमें भी अलग-अलग विभागीय घोषणा भी कर दी जाएगी.

वहीं सरगुजा में तीन-तीन कैबिनेट मंत्री है किस तरह से विस्तार होगा वाले सवाल पर उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से सरगुजा संभाग की जनता ने 14 सीट भारतीय जनता पार्टी को दिया हैं. इसलिए भाजपा के बड़े दिग्गजों ने वहां के मान-सम्मान के लिए तीन-तीन बड़े कैबिनेट के साथ-साथ मुख्यमंत्री सरगुजा संभाग को दिया गया.इसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं.

IMG 20240420 WA0009
विधानसभा के बजट सत्र के तीसरा दिन, बिना अनुमति डिवाइडर निर्माण व जल जीवन मिशन का उठा मुद्दा