कैट छत्तीसगढ़ में संरक्षक एवं सलाहकार समिति गठित

रायपुर। देश के सबसे बडे़ व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के छत्तीसगढ़ चेप्टर में आगामी दो वर्षों के लिए प्रदेश कार्यकारिणी में संरक्षक एवं सलाहकार समिति का गठन किया गया।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया जी एवं राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद (चांदनी चौक, नई दिल्ली) श्री प्रवीण खंडेलवाल जी, राष्ट्रीय चेयरमेन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी एवं राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन श्री अमर पारवानी जी की अनुशंसा पर संपन्न हुआ।

बैठक के उपरांत कैट छत्तीसगढ़ चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानन्द जैन जी ने सभी संरक्षक एवं सलाहकार समिति के सदस्यों का अभिनंदन करते हुए बताया कि हमें सभी संरक्षक एवं सलाहकार का व्यापार जगत में उनके अनुभव का लाभ छत्तीसगढ़ के 12 लाख व्यापारियों की सेवा करनें में मार्गदर्शन एवं नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

कैट छत्तीसगढ़ की संरक्षक एवं सलाहकार समिति इस प्रकार हैः-

संरक्षकः- श्री आसुदामल वाधवानी, श्री ईश्वरचंद्र अग्रवाल , श्री महेंद्र धाड़ीवाल, श्री हनुमान प्रसाद अग्रवाल, श्री रामजी भाई पटेल, श्री परविंदर सिंह भाटिया, श्री अनिल बरड़िया।

सलाहकारः- श्री उत्तम गोलछा , श्री नरेंद्र कुमार दुग्गड़ , श्री भरत बजाज , श्री महेश दरयानी , श्री जगदीश पटेल , श्री प्रमोद दुबे , श्री शिरीष अग्रवाल, श्री रमेश मिरघानी, श्री संजय गंगवाल, श्री मनमोहन अग्रवाल, श्री संजय रावत, श्री प्रमोद केडिया, श्री कीर्ति व्यास , श्री अशोक मालू , श्री परमानंद जैन, श्री दिलीप खटवानी , श्री हाजीवली मोहम्मद , श्री प्रीतपाल सिंह होरा, श्री सुरेश भंसाली, श्री सुभाष बजाज , श्री अशोक गोलछा, श्री विजय गोयल।

Advertisement

Related Articles