CG Accident : हर्षित नियो सिटी में साइकिल सवार बच्चे को कुचलने वाला फॉर्च्यूनर चालक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल




दुर्ग। दुर्ग जिले के अमलेश्वर स्थित हर्षित नियो सिटी (Harshit Neo City) में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर से साइकिल सवार बच्चे को टक्कर मारने और उसकी मौत के जिम्मेदार आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना बीते 29 नवंबर 2025 की है। हर्षित नियो सिटी में बच्चे साइकिल चला रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चलाई जा रही फॉर्च्यूनर कार (क्रमांक CG-08/AW/9300) ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण एक्सीडेंट में एक मासूम बच्चे की दुखद मृत्यु हो गई थी, जिससे कॉलोनी में हड़कंप मच गया था।
मामले में प्रार्थी वैभव शास्त्री ने अमलेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपराध क्रमांक 162/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281, 125-ए, 106(1) और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान अमलेश्वर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वाहन चालक भुनेश्वर साहू, निवासी रिसाली को गिरफ्तार कर लिया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।









