CG Board Result 2025 : दूसरे चरण का मूल्यांकन कार्य जारी, जानें कब आएगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट

CG Board Result 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) से परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों का इंतज़ार कर रहे छात्र-छात्राओं को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। जानकारी के अनुसार,कापियों की जांच का कार्य जारी है। पहला चरण पूरा हो चुका है। जबकि दूसरा चरण चल रहा है। पहले चरण में अधिकांश कॉपियों का मूल्याकंन हो गया है। अब जो बची है उनका मूल्याकंन दूसरे चरण में हो जाएगा।
ये भी पढ़ें – CG Crime : नौकर ने की मालिक की हत्या, इस वजह से दिया खौफनाक वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ने इस वर्ष प्रदेशभर में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर 26 मार्च से कॉपियों की जांच शुरू हुई थी। पहले चरण में उन विषयों की कॉपियों की जांच की गई, जिनकी परीक्षाएं 18 मार्च तक पूरी हो गई थीं। अब दूसरे चरण में बाकी विषयों की कॉपियों का मूल्यांकन जारी है, जिसमें 10वीं की अंतिम परीक्षा 24 मार्च को हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूल्यांकन कार्य 17 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था और इसी दिशा में काम तेजी से चल रहा है। अगर कोई कॉपियां शेष भी रह जाती हैं, तो उन्हें भी जल्द जांच लिया जाएगा।
10 मई तक आ सकता है CG Board Result 2025
पिछले साल 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 9 मई को जारी किया गया था. हालांकि इस साल भी 10 मई तक रिजल्ट जारी होने का अनुमान है. हालांकि बोर्ड की ओर से तारीख निर्धारित नही किया गया है। जिसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
इस साल करीब 5.71 लाख छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है। ऐसे में इन लाखों छात्रों और उनके परिवारों की निगाहें अब बोर्ड के अगले ऐलान पर टिकी हुई हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चलता है, तो 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को मई के पहले या दूसरे सप्ताह में उनका रिजल्ट मिल सकता है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट [cgbse.nic.in](http://cgbse.nic.in) पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 कहां करें चेक
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपने रोल नंबर दर्ज कर नतीजे चेक कर सकते हैं.