CG BUDGET – वित्तमंत्री ने कहा – GDP अगले 5 साल में 10 लाख करोड़ करेंगे.

272
kabaadi chacha

रायपुर |  छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज बजट पेश कर कर रहे है. यूथ को रोजगार, स्किल डेवलपमेंट, महिलाएं और किसान को फोकस पर रखा गया है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदन में बजट पेश करते हुए कहा  कि छत्तीसगढ़ की GDP अगले 5 साल में 10 लाख करोड़ करेंगे. 2047 के दीर्घकालिक विजन तक पहुंचने से पहले हमें मध्यम अवधि के मिडिल टारगेट बनाने होंगे। हम छत्तीसगढ़ के लिए तय कर रहे हैं कि 2047 तक हमारा छत्तीसगढ़ विकसित छत्तीसगढ़ होगा। उसे लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए मिडिल टर्म टारगेट क्या होगा वह हम निर्धारित करने का प्रयास कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोदी जी ने देश की अर्थव्यवस्था के लिए मध्य अवधि टारगेट के रूप में पांच ट्रिलियन और 10 ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य रखा है. उन्होंने अगले 5 सालों के लिए भारत को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का टारगेट रखा है. हम भी इसी तरह का मध्य अवधि लक्ष्य निर्धारित करना चाहते हैं। आज हमारे छत्तीसगढ़ की GDP लगभग 5 लाख करोड़ है, जिसे आने वाले 5 साल में 2028 तक 10 लाख करोड़ करना हमारा महत्वाकांक्षी लक्ष्य है.

IMG 20240420 WA0009
रायपुर ग्रामीण मंडल की बैठक में बृजमोहन अग्रवाल ने दिया जीत का मंत्र