LIVE UPDATE

CG Crime : 9 साल में 9 शादियां, 10वीं पत्नी को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

CG Crime : छत्तीसगढ़ के जशपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: 10वीं पत्नी की हत्या कर शव के पास ही सो गया आरोपी पति

 

 

CG Crime : जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। 38 वर्षीय ढुलू राम ने अपनी 10वीं पत्नी बसंती बाई की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को जंगल में गड्ढे में गाड़ दिया और उसी के पास रातभर सोता रहा।

 

ये भी पढ़ें –State mourning in India : भारत में तीन दिन का राजकीय शोक,जाने क्या है वजह

 

चोरी के शक में हुआ विवाद, फिर लिया जानलेवा रूप
मिली जानकारी के अनुसार, 17 अप्रैल की शाम आरोपी अपनी पत्नी के साथ भतीजे की शादी में गया था। वहां चावल, साड़ी और तेल चुराकर ले जाने की बात को लेकर विवाद हुआ। ढुलू राम की मां ने यह आरोप लगाया कि बसंती घर से ये सामान चुराकर ले जा रही थी। इसी बात को लेकर आरोपी को गुस्सा आ गया। नशे की हालत में उसने पत्नी की पिटाई की और फिर पास के जंगल में ले जाकर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव के पास ही सो गया
बताया जा रहा है कि, हत्या के बाद ढुलू राम शव के पास ही जंगल में सो गया और सुबह उठकर उसे एक गड्ढे में छिपा दिया। जब गांव के कोटवार ने रोपा-क्यारी नाले के पास महिला का सड़ा-गला शव देखा, तो पुलिस को सूचना दी गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मौत सिर पर वार से हुई थी।

आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल पत्थर बरामद
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी ढुलू राम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर भी बरामद किया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

9 साल में 9 शादियां, पहली पत्नी से 3 बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार, ढुलू राम ने अब तक कुल 10 शादियां की हैं। पहली पत्नी की मौत दो साल पहले हो चुकी है, जिससे उसे तीन बच्चे हैं। पिछले 9 सालों में उसने 9 बार शादी की और बसंती उसकी 10वीं पत्नी थी।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles