CG News : चेट्रीचंड्र महोत्सव 10 अप्रेल को मनाया जाएगा, चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति ने 10 अप्रेल को सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने आग्रह पत्र दिया

377
CG News चेट्रीचंड्र महोत्सव 10 अप्रेल को मनाया जाएगा, चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति ने 10 अप्रेल को सार्
CG News चेट्रीचंड्र महोत्सव 10 अप्रेल को मनाया जाएगा, चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति ने 10 अप्रेल को सार्
CG News : चेट्रीचंड्र महोत्सव 10 अप्रेल को मनाया जाएगा, चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति ने 10 अप्रेल को सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने आग्रह पत्र दिया

CG News : रायपुर। चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति,सिंधी समाज रायपुर, के प्रवक्ता दिनेश कुमार अठवानी ने चेट्रीचंड्र महोत्सव को लेकर हेतु एक आवश्यक खबर की जानकारी दी। आज बेहद कम से कम समय में श्रीचंद सुंदरानी- आनंद कुकरेजा -ललित जैसिंघ- राजेश वासवानी- सचिन मेघानी- किशोर आहूजा- बसंत कुकरेजा आदि ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं दक्षिण विधायक व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिलकर सिंधी समाज के भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस अवसर पर चेट्रीचंड्र महोत्सव की सार्वजनिक छुट्टी 10 अप्रेल को घोषित करने आग्रह पत्र दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें – Loksabha Election 2024 – लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे चुनाव, इस दिन आएगा रिजल्ट, जाने छत्तीसगढ़ में किस दिन होगी वोटिंग

जबकि प्रशासन द्वारा छुट्टी की घोषणा 09/04/ 2024 को कर दी गई थी। इस हेतु आवेदन देने पर सामान्य छुट्टी 9 अप्रेल न करके 10 अप्रेल करने का सिंधी समाज को स्पष्ट आश्वासन भी मिला है।चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति की ओर से मुखी मन्नूमल जी ने समाजहित में इसी तरह त्वरित गति से निर्णायक पहल आगे भी की जाये,समाज के सभी कार्यों का क्रियान्वयन करने से समाज का मान सम्मान बढ़ता है,सिंधी समाज में हर्ष उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। इस हेतु विशेष तौर पर श्रीचंद , ललित जैसिंघ की त्वरित पहल पर सिंधी समाज में सराहना हुई। यह कार्य व कार्य गति निश्चित रूप से सराहनीय कदम है। समाज आगे भी ऐसे निस्वार्थ कार्यों का सम्मान करेगा।

विप्र परिवार द्वारा मनाया गया भगवान परशुराम का प्राकट्य उत्सव पर्व

समिति के प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने आगे बताया,इस वर्ष उद्देश्यपूर्ण झांकियों से शोभायात्रा सजी हुई रहेगी,जिसकी तैयारियों में प्रमुख रूप से दीपक कृपलानी, महेश पृथवानी,दिनेश अठवानी, शंकर बजाज,बलराम मंधान, मनीष वाधवानी,दीपक डोडवानी, जय गोलू,राकेश गब्बर डेंगवानी,आदि प्रमुख रूप से रात दिन लगे हुए हैं।। संक्षिप्त वर्णन इस प्रकारहै: झांकी प्रमुख:1.बहराणा साहेब बरकत हेतु, 2.समाज व देश के गौरव लालकृष्ण अडवाणी को सम्मान स्वरूप भारत रत्न मिलते हुए,3. राममंदिर अयोध्या पर आधारित झांकी,4.राम दरबार, सजीव झांकियों में:5. प्रमुख रूप से भगवान शिव के बर्फ के पहाड़ों पर तांडव करते, 6.साईं बाबा चलित व सजीव झांकी 7.महाकाल सरकार शिव भस्म टीम,8.माता के 9रूपों को उकेरते हुए सुंदर झांकी,9. सराइपाली की 40सदस्यीय टीम द्वारा चलित आदिवासी नृत्य करते हुए,10.स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेमू कालाणी की शहादत प्रदर्शित करे हुए आदि झांकियां शोभायात्रा की शान बढ़ाएंगे।।प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान शहर भर में सफाई का जिम्मा सामाजिक सेवा संस्था बढ़ते कदम ने उठाया है।।समाज के सभी वरिष्ठ युवा वर्ग की सहभागिता से उल्लासपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की तैयारियों में जुटे हैं।

IMG 20240420 WA0009