CG NEWS – पुलिसकर्मियों को नहीं मिल रहा था साप्ताहिक अवकाश, डीजीपी अशोक जुनेजा ने आदेश का कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश

158

रायपुर | प्रदेश के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है. जिसके लिए डीजीपी अशोक जुनेजा ने फिर से आदेश जारी करते हुए आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है. पुलिसकर्मियों को अवकाश देने का निर्णय 2019 में लिया गया था. लेकिन इस आदेश का पालन सही ढ़ंग से नहीं किया जा रहा था. अब पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश निश्चित रूप से मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि कांग्रेस शासन काल में वर्ष 2019 में सरकार ने पुलिसकर्मियों की मांग को देखते हुए साप्‍ताहिक अवकाश देने का आदेश जारी कर दिया था. लेकिन इस आदेश के जारी होने के बाद कुछ जिलों में इसका सही तरीके से पालन हुआ था, अब बीजेपी की सरकार आने के प्रदेशभर के सभी पुलिसकर्मियों को साप्‍ताहिक अवकाश देने का निर्णय लिया गया है.

पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस के आलाधिकारियों की बैठक ली थी. जिसमें DGP जुनेजा, ADG, IG सहित पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी शामिल हुए थे. इसमें विशेष तौर पर डिप्टी CM विजय शर्मा ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की बात कही थी.

IMG 20240420 WA0009
Raigarh Crime News : Facebook फ्रेंड ने लड़की को बदनाम करने की धमकी देकर मांगे रूपये