CG News – विधानसभा बजट सत्र का आज 10 वाँ दिन, स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दे को लेकर हो सकता है हंगामा

177
सदन में बिरनपुर हत्याकांड का गूंजा मुद्दा , गृहमंत्री ने कहा - हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच
सदन में बिरनपुर हत्याकांड का गूंजा मुद्दा , गृहमंत्री ने कहा - हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच

CG NEWS रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज 10 वाँ दिन है. आज सदन में भारत बंद पर बात हो सकती है. इसके साथ स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे को लेकर हंगामा हो सकता है. BJP के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ये मुद्दा उठाएंगे. बगैर केप कव्हर कोयला ढुलाई पर भी ध्यानाकर्षण ला सकते हैं विधायक. कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया इस पर शासन का ध्यानाकर्षण करेंगे. इसके अलावा विजय शर्मा और दयालदास बघेल के विभागों की अनुदान मांगों पर आज चर्चा होगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज छत्तीसगढ़ बंद

किसानों के समर्थन में आज कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है. किसान संगठनों भारत बंद का ऐलान किया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी प्रदेश में बंद का आह्वान किया है. कांग्रेस ने बंद को लेकर जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया है. कांग्रेस की किसानों के बंद को सफल बनाने की कोशिश है. बंद होने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

बाइक रेसिंग के दौरान बाइक डिवाइडर से टकराई, हादसे में दो युवकों की हुई मौत