Cg VidhanSabha – सदन में अवैध प्लाँटिंग का गूंजा मुद्दा, विधायक अनुज शर्मा ने उठाया मामला

345
सदन में बिरनपुर हत्याकांड का गूंजा मुद्दा , गृहमंत्री ने कहा - हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच
सदन में बिरनपुर हत्याकांड का गूंजा मुद्दा , गृहमंत्री ने कहा - हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच

Cg Vidhan Sabha update रायपुर |  छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र जारी है. सदन की कार्यवाही के दौरान आज अवैध प्लाँटिंग में मुद्दा गरमाया. भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कृषि भूमि को बिना परिवर्तीत किए कॉलोनी निर्माण किया जा रहा है.ऐसे में क्या कार्रवाई की गई है?इस पर उन्होंने कहा कि, कई स्थानों में अवैध कब्जा किया जा रहा है. अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद भी गलत जानकारी दी जा रही है. क्या गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसका जवाब देते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, धरसींवा में अवैध प्लॉटिंग की शिकायत में कार्रवाई की जा रही है। अब तक कृषि भूमि के आवासीय भूमि में परिवर्तन के 232 प्रकरण प्राप्त हुए हैं। अवैध कब्जे की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि, जो अधिकारी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बैंक से संबंधित काम बचे हुए है तो उसे अभी निपटा ले क्योंकि अक्टूबर में इतने दिनो के लिए रहेंगे बंद